बारिश की वजह से इन दिनों देश की लगभग आधी आबादी त्राहिमाम है. मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और बिहार जैसे राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से मची तबाही दिखाई दे रही है. कर्नाटक के बेलगावी में आई भयंकर बाढ़ से जन-जीवन अस्त व्यस्त है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बेलगावी में बाढ़ ग्रस्त इलाके में हवाई दौरे के लिए पहुंच गए हैं. एयर पोर्ट पर सीएम येदियुरप्पा सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह स्वागत के लिए पहुंचे थे. वहीं केरल के वायनाड में भी बाढ़ ने अपना कहर दिखाया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ वाले इलाके का मुआयना करने पहुंचे हैं. केरल और कर्नाटक में बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है अबतक दोनों राज्यों में कुल 92 लोगों की मौत हो चुकी है.
Union Home Minister Amit Shah today conducted an aerial survey of flood-hit areas of Belagavi district. Karnataka Chief Minister BS Yeddiurappa was also present. pic.twitter.com/pUlQSLDrZI
— ANI (@ANI) August 11, 2019
वहीं महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते रिहायशी इलाकों में जलस्तर ऊपर तक चढ़ आया है लगभग 4 लाख से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. बाढ़ के चलते महाराष्ट्र में 29 लोगों के मारे जाने की खबर है, तो वहीं गुजरात में बाढ़ के चलते 19 लोगों की जान गई है. महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके हैं. सेना की 123 टीमें राहत और बचाव अभियान में जुटी हैं.
Kerala: Rahul Gandhi reaches at a relief camp in Boodanam Church in Nilambur, Malappuram and meets flood-affected people. He is in his Lok Sabha constituency, Wayanad, to review the flood situation. pic.twitter.com/YDOJd4igoC
— ANI (@ANI) August 11, 2019
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बाढ़ की वजह से मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. इसके पहले शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता बी जनार्दन पुजारी को दक्षिण कन्नड़ जिले के बाढ़ से उनके घर से रेस्क्यू किया गया था. बाढ़ के चलते धारवाड़ जिला प्रशासन ने स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टियों को तीन दिनों के लिए और बढ़ा दिया है. सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इस बाढ़ को राज्य में 45 साल की सबसे बड़ी दैवीय आपदा बताया है. कर्नाटक में आई इस बाढ़ में अब तक 6 हजार करोड़ रु. का नुकसान हो चुका है, जिसके लिए कर्नाटक सरकार ने केंद्र से 3 हजार करोड़ रु. की मदद मांगी है.
वहीं मौसम विभाग ने रविवार को केरल, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है. वहीं, 12 से 14 अगस्त तक ओडिशा, दक्षिणी झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़ और केरल में तेज बारिश का अनुमान है. रविवार के लिए केरल के तीन जिलों में रेड अलर्ट और 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है.
HIGHLIGHTS
- कर्नाटक बाढ़ दौरे पर पहुंचे अमित शाह
- केरल के वायनाड में पहुंचे राहुल गांधी
- दोनों राज्यों में बाढ़ के चलते 92 लोगों की मौत
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो