गेंहू और दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP) में बढ़ोतरी के मोदी सरकार के फैसले को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ऐतिहासिक फैसला करार दिया है।
एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने गेहूं के समर्थन मूल्य को 100 रुपये बढ़ाकर 1625 रुपये प्रति क्विंटल और दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 550 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिया था।
समर्थन मूल्य बढ़ाने पर सरकार की तारीफ करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा किसानों की आमदनी दुगुनी करने के नरेंद्र मोदी के सपने में ये कदम मिल का पत्थर साबित होगा। अमित शाह ने कहा कि इससे पहले भी अरहर, मूंग, और उड़द जैसे खरीफ फसलों पर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा चुकी है। सरकार ने चना, मसूर समेत करीब आधा दर्जन फसलों के समर्थन मूल्य में इजाफा कर दिया है।
मोदी सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा किसानों के लिए जो मोदी सरकार ने ढाई साल में किया है वो काम बाकी सरकार कई दशकों में भी नहीं कर पाई थी। शाह के मुताबिक ये पहली बार हो रहा है जब किसानों को इतना ज्यादा समर्थन मूल्य मिल रहा है और अब किसानों को अपने फसलो की अच्छी कीमत के लिए इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा और सरकार से ही फसलों का अच्छा दाम मिलेगा और किसानों की जिंदगी में खुशहाली आएगी।
Source : News Nation Bureau