अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एनडीए (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन) की अहम बैठक से पहले बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने सहयोगी दलों के गिले-शिकवे दूर करने की कोशिश शुरू कर दी है।
सहयोगी दलों की नाराजगी को दूर करने की रणनीति के तहत पार्टी के नैशनल प्रेसिडेंट अमित शाह बुधवार को मुंबई में शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उसके अगले दिन चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात करेंगे।
3 जून को शाह ने लोक जनशक्ति पार्टी और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान से मुलाकात की थी। पासवान बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का मुद्दा उठा चुके हैं।
बीजेपी प्रेसिडेंट की तरफ से सहयोगी दलों के चीफ के साथ वैसे समय में बैठक हो रही है, जब यह दल पार्टी के खिलाफ कई मुद्दों और मौकों पर अपनी आपत्ति जता चुके हैं।
सेना के सांसद संजय राउत ने कहा, 'अमित शाह ने उद्धवजी से मिलने का समय मांगा है। उन्हें कल शाम में उनसे मिलने का समय दिया गया है।'
हालांकि उन्होंने पांच सालों के अंतराल के बाद उद्धव ठाकरे से शाह के मिलने पर सवाल उठाया।
सेना कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार की आलोचना कर चुकी है।
बीजेपी ने सात जून को बिहार की राजधानी पटना में एनडीए के सभी सहयोगी दलों के लिए 'महाभोज' का आयोजन किया है। इस महाभोज में बिहार में एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेता शामिल होंगे।
और पढ़ें: NDA की बैठक से पहले JDU का ऐलान, बिहार में नीतीश होंगे गठबंधन का चेहरा
HIGHLIGHTS
- नाराज सहयोगी दलों को मनाने की कोशिश में जुटे बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह
- बुधवार को मुंबई में सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से होगी अमित शाह की मुलाकात
Source : News Nation Bureau