बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अब लोकसभा चुनाव की तर्ज़ पर ही यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भी ज़ोर-शोर से प्रचार में जुट गये हैं। शनिवार को यूपी के गोरखपुर में अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा।
अमित शाह ने कहा, 'समाजवादी पार्टी ज़िदगी भर कांग्रेस का विरोध करती रही, लेकिन चुनाव से ठीक पहले उसी से गठबंधन कर लिया। इससे एक बात साफ़ है कि अखिलेश यादव ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। ये गठबंधन दो भ्रष्ट परिवारों के बीच है।
शाह ने अखिलेश यादव के विकास के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि लखनऊ मेट्रो सही तरीके से शुरू भी नहीं हुई और अखिलेश जी ने हरी झंडी दिखा दी। विकास के नाम पर यूपी में पांच साल कुछ नहीं हुआ है। भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर है, रोड बनाने में घोटाले, मेट्रो में घोटाले।
यह भी पढ़ें- औवेसी का कांग्रेस-सपा पर तंज, कहा-बाबरी और दादरी का गठबंधन
अमित शाह ने रेप के आरोपों में फंसें मंत्रियों को लेकर भी अखिलेश यादव को घेरे में लिया। उन्होंने कहा, 'चुनाव शुरू होने के बाद कल सुप्रीम कोर्ट ने उनके मंत्री के खिलाफ रेप का एफआईआर दर्ज करना का आदेश दिया है। वहीं दूसरे एक और विधायक के खिलाफ रेप और रेप के बाद हत्या का आरोप है। मगर अखिलेश आज तक दोनों चीजों पर कुछ खुलकर नहीं बोल रहे हैं।'
और पढ़ें: दिल्ली में विधायकों की सैलरी बढ़ाने वाले केजरीवाल सरकार के बिल को केंद्र सरकार ने लौटाया
सपा सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। यहां गुंडों का बोलबाला है। राज्य में कानून-व्यवस्था का हाल बुरा है।
शाह ने कहा कि हम यूपी में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। यूपी का पूर्वांचल इलाक़ा विकास के नाम पर पिछड़ा है। हमने गन्ना किसानों को पेमेंट देने और कन्याओं को मुफ्त शिक्षा देने की बात कही है। इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी से बच्चों की मौते हो रही है, वह कमजोर हो रहे है। इन सारी समस्याओं का सामाधान बीजेपी ही कर सकती है।
विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- समाजवादी पार्टी ज़िदगी भर कांग्रेस का विरोध करती रही, लेकिन चुनाव से ठीक पहले उसी से गठबंधन कर लिया।
- भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर है, रोड बनाने में घोटाले, मेट्रो में घोटाले।
- हमने गन्ना किसानों को पेमेंट देने और कन्याओं को मुफ्त शिक्षा देने की बात कही है।
Source : News Nation Bureau