'गुपकर गैंग' पर राजनीति गर्माई, 'तिरंगे-चीन' पर कांग्रेस का रुख साफ नहीं

कई ट्वीट कर शाह ने पीएजीडी को 'गुपकर गैंग' करार दिया और आरोप लगाया कि वह जम्मू कश्मीर में विदेशी ताकतों का हस्तक्षेप चाहता है. उनके इस बयान पर कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
gupkar

गुपकर गैंग पर केंद्र और विपक्ष आमने-सामने.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय के चुनावों से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) को नापाक वैश्विक गठजोड़ करार दिया जो कांग्रेस के साथ आतंक और अशांति के दौर की वापसी चाहता है. उनके इस बयान पर कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई और टिप्पणी को निराधार बताते हुए इन दलों ने मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका बयान भाजपा की कुंठा को दर्शाता है जो यह जानकर परेशान है कि जम्मू कश्मीर के चुनावों में एकीकृत राजनीतिक समूह साथ लड़ेंगे. एक के बाद एक कई ट्वीट कर शाह ने पीएजीडी को 'गुपकर गैंग' करार दिया और आरोप लगाया कि वह जम्मू कश्मीर में विदेशी ताकतों का हस्तक्षेप चाहता है.

आतंक-अशांति की वापसी चाहता है गुकर गैंगः शाह
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और गुपगर गैंग जम्मू कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाना चाहते हैं. अनुच्छेद 370 को हटाकर हमने वहां के दलितों, महिलाओं और आदिवासियों को जो अधिकार प्रदान किए हैं उसे वे वापस लेना चाहते हैं. यही कारण है कि उन्हें देश की जनता हर जगह से खारिज कर रही है.' शाह का यह बयान जिला विकास परिषद के 25 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनावों से पहले आया है. केंद्र द्वारा पिछले साल पांच अगस्त को राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने के फैसले के बाद राज्य में यह पहली राजनीतिक कवायद है. 

यह भी पढ़ेंः ओबामा का बड़ा दावा- PAK Army में कुछ लोगों का था अलकायदा से संबंध

सोनिया-राहुल गांधी कांग्रेस का रुख साफ करेंः शाह
गौरतलब है कि कांग्रेस और पीएजीडी में कुछ जगहों पर सीटों के बंटवारे को लेकर समझौता हुआ है. इस पर अमित शाह ने जोर देकर कहा कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा और देश के लोग राष्ट्रीय हितों के खिलाफ बने नापाक गठबंधन को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, 'गुपकर गैंग या तो राष्ट्रीय भावना के अनुरूप चले, नहीं तो देश की जनता उसे डुबो देगी.' उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पीएजीडी के कदमों पर पार्टी का रुख साफ करने को कहा. उन्होंने कहा, 'गुपकर गैंग ने भारत के तिरंगे का भी अपमान किया है. क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकर गैंग के ऐसे कदमों का समर्थन करते हैं? उन्हें भारत के लोगों के सामने अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.'

कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि इस मामले में शाह का बयान भ्रामक, शरारतपूर्ण और सरासर झूठ है. ट्विटर पर जारी दो पन्नों के बयान में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शाह पर जम्मू कश्मीर को लेकर शरारतपूर्ण वक्तव्य देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी कश्मीर मामले में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप के पक्ष में नहीं थी और वह देश की अस्मिता, अखंडता और तिरंगे को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, 'अमित शाह और मोदी सरकार को राष्ट्रवाद पर एक नए सबक की जरूरत हो सकती है क्योंकि उनकी पितृ संस्था आरएसएस ने आजादी के 52 वर्षों बाद तक अपने मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया था.' सुरजेवाला के मुताबिक भाजपा महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी की बिना यह सोचे-समझे आलोचना कर रही है कि 2014 के बाद वे सत्ता में साझेदार थे. कांग्रेस नेता ने शाह से पूछा कि दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस के अपहृत विमान आईसी-814 के अपहृत यात्रियों के बदले कांधार में दो अन्य आतंकवादियों के साथ जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूह अजहर की रिहाई के लिये कौन जिम्मेदार था और 2016 के आतंकी हमले के बाद कौन आईएसआई को पठानकोट वायुसैनिक अड्डे के अंदर लेकर आया. 

यह भी पढ़ेंः ब्रिक्स मंच पर PM मोदी का PAK पर हमला- आतंक को सपोर्ट करने वालों का विरोध हो

नेशनल कांफ्रेन्स ने आरोपों को बताया कुंठा
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने शाह के आरोपों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि सियासी गठबंधन के स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने और भाजपा व उसके सहयोगियों को खुली छूट नहीं देने का फैसला गृह मंत्री की 'कुंठा' की वजह है.नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'हम गैंग नहीं हैं अमित शाह जी, हम वैध राजनीतिक गठबंधन हैं जिसने चुनाव लड़े हैं और लड़ते रहेंगे और यही बात आपको परेशान कर रही है.' नवगठित 'जम्मू एवं कश्मीर अपनी पार्टी' पर परोक्ष प्रहार करते हुए उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, 'मैं माननीय गृहमंत्री के इस हमले के पीछे की कुंठा समझ सकता हूं. उन्हें बताया गया था कि यह गठबंधन चुनाव का बहिष्कार करने की तैयारी कर रहा है. इससे भाजपा और नवगठित दल को खुला मैदान मिल जाता. हमने उनकी उम्मीदें पूरी नहीं की.' उन्होंने कहा कि केवल जम्मू कश्मीर के नेताओं को चुनाव में हिस्सा लेने एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए हिरासत में लिया जा सकता है और राष्ट्र-विरोधी कहा जा सकता है. उन्होंने ट्वीट किया, 'सच्चाई यह है कि जो भी भाजपा की विचाराधारा का विरोध करता है, उसे भ्रष्ट और राष्ट्रविरोधी करार दिया जाता है.' 

मुफ्ती भी नहीं रहीं पीछे
वहीं, महबूबा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, 'खुद को मसीहा और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को देश का दुश्मन की तरह पेशकर भारत को बांटने के भाजपा के हथकंडे का अनुमान लगाया जा सकता है.' उन्होंने कहा, 'बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई (जैसे मुद्दों) के स्थान पर लव जेहाद, टुकड़े-टुकड़े और अब गुपकर गैंग राजनीतिक विमर्श में हावी हो गया है.' पीडीपी प्रमुख ने सवाल किया कि क्या गठबंधन में चुनाव लड़ना भी अब राष्ट्रविरोधी हो गया है. उन्होंने कहा, 'सत्ता की अपनी भूख में भाजपा कई गठबंधन कर सकती है लेकिन एकजुट मंच बनाकर हम किस तरह राष्ट्रीय हितों को कमजोर कर रहे हैं.' उन्होंने ट्वीट किया, 'पुरानी आदतों से छुटकारा पाना आसान नहीं होता. पहले भाजपा ने यह विमर्श चलाया कि टुकड़े-टुकड़े गैंग ने भारत की संप्रभुता को धमकी दी है और अब वे 'गुपकर गैंग' आक्षेप से हमें राष्ट्रविरोधी साबित करना चाहते हैं. विडंबना है कि भाजपा खुद सरेआम संविधान का उल्लंघन करती है.' 

Source : News Nation Bureau

राहुल गांधी rahul gandhi amit shah Sonia Gandhi चीन सोनिया गांधी अमित शाह Omar abdullah Farooq abdullah Mehbooba Mufti तिरंगा Gupkar Gang गुपकर गैंग
Advertisment
Advertisment
Advertisment