नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम शुरू किया गया है, जिससे इमिग्रेशन को तेज किया जा सके. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी शुरुआत की. इससे यात्रियों का सफर तेज, सुरक्षित और आसान हो जाएगा. बता दें, एफटीआई-टीटीपी केंद्र सरकार की ही एक पहल है. भारतीय नागरिकों और ओसीआई (ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया) कार्डधारकों को सुविधा उपलब्ध कराना इस पहले का उद्देश्य है. इससे यात्रियों की सुविधाओं में काफी इजाफा होगा. इसका फायदा पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूरी है. आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी के साथ-साथ अपने बायोमेट्रिक्स जमा कराने होंगे. इसका वेरिफिकेशन होगा फिर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. आपका एड्रेस भी आवेदन में आवश्यक है. बता दें, इसके लिए आवेदक को प्रोसेसिंग चार्ज भी देना होगा, जो नॉन रिफंडेबल होगा. प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में भारतीय नागरिक को 2000 रुपये तो ओसीआई कार्ड धारक को 100 डॉलर देने होंगे.
ये भी पढ़ें : 'बाबर माथे का पसीना भी छिटक देंगे, तो ऑडी कार आ जाएगी...', पूर्व क्रिकेटर ने क्यों दिया ऐसा अजीबो-गरीब बयान
5 साल के लिए किया जा सकेगा रजिस्ट्रेशन
इसका वेरिफिकेशन मोबाइल ओटीपी और ईमेल ओटीपी के माध्यम से होगा. गलत जानकारी देने या फिर तथ्य छिपाने पर आवेदन निरस्त हो जाएगा. उन आवेदकों को भी एफटीआई-टीटीपी के लिए पंजीकृत नहीं किया जाएगा, जिनके बायोमेट्रिक्स किसी वजह से नहीं हो पाए हैं. अगर आप आज रजिस्ट्रेशन करते हैं तो यह अगले पांच साल वैध रहेगा. बायोमैट्रिक के लिए समय चुनने के लिए आपको एक मैसेज आएगा. आप मैसेज से समय चुन सकते हैं. इसके बाद एयरपोर्ट या नजदीकी एफआरआरओ ऑफिस में बायोमैट्रिक के लिए जा सकते हैं. बायोमेट्रिक्स अनिवार्य हैं. इसके लिए आपका पासपोर्ट को न्यूनतम छह माह के लिए वैध होना चाहिए.
पढ़ें अमित शाह से जुड़ी अन्य खबरें:
जम्मू में हुए आतंकी हमलों को लेकर अमित शाह ने नई दिल्ली में कुछ दिन पहले, हाईलेवल मीटिंग की थी. बैठक की अध्यक्षता खुद शाह कर रहे थे. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के मकसद से यह बैठक हुई थी. अमित शाह की मीटिंग का एजेंडा रियासी इलाके में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हुए हमले से जुड़ा हुआ था, जिसमें 10 लोग मारे गए थे. वहीं, 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. पढ़ें पूरी खबर
Source : News Nation Bureau