भारत के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल प्रचार में लग गए हैं। बीजेपी भी इसी के मद्देनज़र प्रदेश में परिवर्तन यात्रा कर रही है। परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण में अमित शाह रविवार को झांसी में सभा को संबोधित करेंगे। झांसी में परिवर्तन यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के भी वहां मौजूद रहने की संभावना है।
और पढ़ें: कांग्रेस सपा पर जमकर बरसे शाह, कहा बीजेपी ही कर सकती है प्रदेश का विकास
परिवर्तन यात्रा की शुरुआत 5 नवंबर को अमीत शाह ने सहारनपुर से की। यात्रा के दौराान बीजेपी अपने विपक्षियों पर जमकर बरस रही है। शनिवार को साहारनपुर में सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए लचर कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरा और कहा कि राज्य में क्राइम बढ़ रहा है और राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने लोगों को कल्याण सिंह के राज की याद दिलाई और कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने पर कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा।
और पढ़ें:बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पांच नवंबर से, मोदी और शाह संभालेंगे कमान
रविवार को झांसी में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करने के बाद 8 को सोनभद्र में तीसरी और 9 नवंबर को बलिया में चौथी यात्रा है। 24 दिसंबर को लखनऊ में परिवर्तन यात्रा समाप्त होगी, जहां प्रधानमंत्री मोदी परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे।
Source : News Nation Bureau