नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की सर्विस को 30 जून 2019 तक बढ़ा दिया गया है। इसका मतलब है कि अब नीति आयोग में वह अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।
भारतीय प्रशासनिक सेवा केरल कैडर के 1980 बैच के अधिकारी अमिताभ कांत की सेवा सरकार की ओर से मिले आदेश के बाद उनका सेवाकाल बढ़ाया गया है।
जानकारी के अनुसार नीति आयोग के सीईओ के लिए पिछले काफी समय से बात चल रही थी। लेकिन इस मामले में केंद्र सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि उनकी सेवा में विस्तार किया गया है।
बता दें कि हाल ही में अमिताभ ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि अगले तीन साल बाद लोगों को वित्तीय काम के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी और इनका अस्तित्व भी नहीं होगा।
और पढ़ें: BCCI का आधिकारिक वेबसाइट हुई ऑफलाइन, डोमेन नहीं कराया रिन्यू
और पढ़ें: एस श्रीसंत पर बैन मामले में SC ने बीसीसीआई से मांगा जवाब
Source : News Nation Bureau