अम्फान तूफान अब एक भयंकर साइक्लोन में तब्दीलो हो चुका है जो अब काफी तेजी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. महाचक्रवात ‘अम्फान’ के ओडिशा तट के करीब पहुंचने के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई जबकि राज्य सरकार ने संवेदनशील एवं निचले इलाकों को खाली कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के निदेशक एच आर विश्वास ने कहा कि सुबह ‘अम्फान’ का केंद्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर था, जो पारादीप (ओडिशा) से करीब 420 किलोमीटर दक्षिण, दीघा से 570 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और बांग्लादेश के खेपुपारा से 700 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में है.
-
May 20, 2020 22:14 IST
बंगाल और ओडिशा में तूफानी हवा के साथ जोरदार बारिश हो रही है. दोनों राज्यों के कई इलाकों में पेड़ और दीवारें गिर गई हैं. अबतक तूफान से 4 लोगों की जानें जा चुकी हैं. कई इलाकों में बिजली भी गुल है.
-
May 20, 2020 19:13 IST
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में अम्फान के चलते तेज हवाएं चल रही हैं और तेज बारिश हो रही है. अधिकारियों ने कहा कि बंगाल में चक्रवात ‘अम्फान’ की चपेट में आने से अबतक दो लोगों की मौत हो गई है.
#WATCH West Bengal: Rainfall and heavy winds in North 24 Parganas as #CycloneAmphan made landfall. pic.twitter.com/noHLgqJhPX
— ANI (@ANI) May 20, 2020
-
May 20, 2020 16:16 IST
पश्चिम बंगाल से 5 लाख, ओडिशा से 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
-
May 20, 2020 16:14 IST
चक्रवात के बाद भी 24 टीमें 15 मिनट के समय पर वायुसेना की मदद से ओर बुलाई जा सकती हैं.
-
May 20, 2020 16:13 IST
सभी के पास सेटेलाइट फोन है, कोरोना के संदर्भ में काम चल रहा है. सभी 41 टीमें लगी हई हैं. पश्चिम बंगाल में कुल 19 टीमें डिप्लाइड की गई हैं, 2 रिजर्व पर है.
-
May 20, 2020 16:12 IST
दक्षिण 24 परगना में एनडीआरएफ कमांडर मौजूद है. सभी 20 टीमें मैदान पर है.
-
May 20, 2020 12:30 IST
आईएमडी के अनुसार, तूफान के कारण समुद्र की लहरें तट से टकराते वक्त 4-6 मीटर ऊपर उठ सकती हैं और भूमि क्षेत्र में प्रवेश कर सकती हैं.
-
May 20, 2020 11:56 IST
तूफान के खतरे को देखते हुए ओडिशा में 1704 कैम्प बनाए गए हैं. साथ ही 1,19,075 लोगों को तटिए इलाके से दूर ले जाया गया है.
-
May 20, 2020 11:26 IST
दोपहर 12 बजे करीब ओडिशा के तट पर पहुंचेगा अम्फान
-
May 20, 2020 10:01 IST
पश्चिम बंगाल: पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में हाई टाइड और तेज़ हवाएं चल रही हैं, Cyclone Amphan से आज लैंडफॉल की आशंका है
-
May 20, 2020 08:54 IST
#WATCH Strong winds at Chandipur in Balasore district, as #CycloneAmphan is expected to make landfall today. #Odisha pic.twitter.com/O87dN6mWnd
— ANI (@ANI) May 20, 2020
-
May 20, 2020 08:47 IST
तेजी से बढ़ रहे अम्फान चक्रवात को देखते हुए ओडिशा के 13 संवेदनशील जिलों से 1 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया
Over 1 lakh people evacuated from 13 vulnerable districts in Odisha as cyclone Amphan hurtles towards Bengal coast
Read @ANI Story | https://t.co/AHESfusm7k pic.twitter.com/lXH4jH2VWD
— ANI Digital (@ani_digital) May 20, 2020
-
May 20, 2020 08:22 IST
मौसम विभाग के मुताबिक सुपर साइक्लोन अम्फान आज सुबह 6:30 बजे बंगाल के उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर एक बेहद भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में केंद्रित है, जो पारादीप से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है