Advertisment

Amphan Cyclone: अम्फान ने चार लोगों की ली जान, कई जगह दीवारें और पेड़ गिरे; बत्ती भी गुल

अम्फान तूफान अब एक भयंकर साइक्लोन में तब्दीलो हो चुका है जो अब काफी तेजी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर आगे बढ़ रहा है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
amphan 49

अम्फान( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

Advertisment

अम्फान तूफान अब एक भयंकर साइक्लोन में तब्दीलो हो चुका है जो अब काफी तेजी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. महाचक्रवात ‘अम्फान’ के ओडिशा तट के करीब पहुंचने के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई जबकि राज्य सरकार ने संवेदनशील एवं निचले इलाकों को खाली कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के निदेशक एच आर विश्वास ने कहा कि सुबह ‘अम्फान’ का केंद्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर था, जो पारादीप (ओडिशा) से करीब 420 किलोमीटर दक्षिण, दीघा से 570 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और बांग्लादेश के खेपुपारा से 700 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में है.

 
  • May 20, 2020 22:14 IST

    बंगाल और ओडिशा में तूफानी हवा के साथ जोरदार बारिश हो रही है. दोनों राज्यों के कई इलाकों में पेड़ और दीवारें गिर गई हैं. अबतक तूफान से 4 लोगों की जानें जा चुकी हैं. कई इलाकों में बिजली भी गुल है.



  • May 20, 2020 19:13 IST

    पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में अम्फान के चलते तेज हवाएं चल रही हैं और तेज बारिश हो रही है. अधिकारियों ने कहा कि बंगाल में चक्रवात ‘अम्फान’ की चपेट में आने से अबतक दो लोगों की मौत हो गई है.



  • May 20, 2020 16:16 IST

    पश्चिम बंगाल से 5 लाख, ओडिशा से 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.



  • May 20, 2020 16:14 IST

    चक्रवात के बाद भी 24 टीमें 15 मिनट के समय पर वायुसेना की मदद से ओर बुलाई जा सकती हैं.



  • May 20, 2020 16:13 IST

    सभी के पास सेटेलाइट फोन है, कोरोना के संदर्भ में काम चल रहा है. सभी 41 टीमें लगी हई हैं. पश्चिम बंगाल में कुल 19 टीमें डिप्लाइड की गई हैं, 2 रिजर्व पर है.



  • May 20, 2020 16:12 IST

    दक्षिण 24 परगना में एनडीआरएफ कमांडर मौजूद है. सभी 20 टीमें मैदान पर है.



  • May 20, 2020 12:30 IST

    आईएमडी के अनुसार, तूफान के कारण समुद्र की लहरें तट से टकराते वक्त 4-6 मीटर ऊपर उठ सकती हैं और भूमि क्षेत्र में प्रवेश कर सकती हैं.



  • May 20, 2020 11:56 IST

    तूफान के खतरे को देखते हुए ओडिशा में 1704 कैम्प बनाए गए हैं. साथ ही 1,19,075 लोगों को तटिए इलाके से दूर ले जाया गया है.



  • May 20, 2020 11:26 IST

    दोपहर 12 बजे करीब ओडिशा के तट पर पहुंचेगा अम्फान



  • May 20, 2020 10:01 IST

    पश्चिम बंगाल: पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में हाई टाइड और तेज़ हवाएं चल रही हैं, Cyclone Amphan से आज लैंडफॉल की आशंका है



  • May 20, 2020 08:54 IST



  • May 20, 2020 08:47 IST

    तेजी से बढ़ रहे अम्फान चक्रवात को देखते हुए ओडिशा के 13 संवेदनशील जिलों से 1 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया



  • May 20, 2020 08:22 IST

    मौसम विभाग के मुताबिक सुपर साइक्लोन अम्फान आज सुबह 6:30 बजे बंगाल के उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर एक बेहद भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में केंद्रित है, जो पारादीप से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है



Advertisment
Advertisment
Advertisment