Advertisment

योगी की चेतावनी के बाद आम्रपाली बिल्डर के सीईओ और एमडी गिरफ्तार

रियल स्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आम्रपाली ग्रुप पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेड ऑफिस को सील कर दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
योगी की चेतावनी के बाद आम्रपाली बिल्डर के सीईओ और एमडी गिरफ्तार

आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई (फाइल फोटो)

Advertisment

रियल स्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आम्रपाली ग्रुप पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेड ऑफिस को सील कर दिया है।

साथ ही पुलिस ने आम्रपाली ग्रुप के सीईओ ऋतिक कुमार और मैनेजिंग डॉयरेक्टर (एमडी) निशांत मुकुल को गिरप्तार किया है। ऋतिक कुमार आम्रपाली ग्रुप के मालिक अनिल शर्मा के दामाद हैं।

गिरफ्तारी के बाद आम्रपाली के दोनों अधिकारियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने दोनों अधिकारियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आम्रपाली ग्रुप पर 4 करोड़ रुपये का लेबर सेस नहीं चुकाने का आरोप है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धांधली करने वाली रियल स्टेट कंपनियों को चेताया था।

कनफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डिवेलपर्स एसोसिएशन्स ऑफ इंडिया (क्रेडाई) के सम्मेलन में योगी ने कहा था, 'रियल एस्टेट क्षेत्र द्वारा योजनाओं को आधा-अधूरा छोड़ देना सबसे बड़ा संकट है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यही समस्या सामने आ रही है। लगभग डेढ़ लाख खरीदारों को धनराशि अदा करने के बाद भी घर नहीं मिल पा रहा है। इससे विश्वसनीयता का संकट पैदा हो गया है।'

और पढ़ें: योगी सरकार पर राज्यपाल का निशाना, कहा-यूपी में कानून-व्यवस्था में सुधार की जरूरत

मुख्यमंत्री ने कहा था, 'प्रदेश सरकार के प्रयास पर कुछ बिल्डरों ने सकारात्मक रुख अपनाया और आवास देने की समयसीमा तय कर दी, जबकि कुछ बिल्डर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। संवाद से रास्ता न निकलने पर प्रदेश सरकार को सख्त कदम उठाना पड़ेगा। सरकार की अपील है कि कार्रवाई की स्थिति न उत्पन्न हो।' 

और पढ़ें: सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस सांसदों की हरकतों को बताया क्राइम, 5 दिनों के लिए लोकसभा से निलंबित

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath CEO amrapali
Advertisment
Advertisment
Advertisment