Advertisment

अमृतसर हमला: आप विधायक HS फुल्का ने विवादित बयान पर दी सफाई, बचाव में उतरे पार्टी के नेता

पंजाब के अमृतसर में रविवार को हुए ग्रेनेड हमले में तीन लोगों की मौत हो गई.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अमृतसर हमला: आप विधायक HS फुल्का ने विवादित बयान पर दी सफाई, बचाव में उतरे पार्टी के नेता

आम आदमी पार्टी के विधायक एचएस फुल्का

Advertisment

पंजाब के अमृतसर में रविवार को हुए ग्रेनेड हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस हमले को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक एचएस फुल्का का विवादित बयान सामने आया. एचएस फुल्का ने कहा कि सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने आतंकी खतरे से जुड़े अपने बयान को लेकर यह हमला करवाया है. आप विधायक ने कहा, क्या सरकार ने ये हमला कराया? ये कहना बार-बार गलत है कि पंजाब में माहौल ठीक नहीं है. सरकार को इसकी तह तक जाना चाहिए. पंजाब एक संवेदनशील राज्य है. एचएस फुल्का के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में नेताओं ने उनकी आलोचना की.

पंजाब कांग्रेस के विधायक राजकुमार वेरका ने आप विधायक के विवादित बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'किसके इशारों पर एचएस फुल्का ऐसे बयान डे रहे हैं? क्या वह अपने बयान से सहमत है? आर्मी के लिए कहे ऐसे शब्दों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हम फुल्का के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाएंगे. '

वहीं दूसरी तरफ आप नेता संजय सिंह एचएस फुल्का के बचाव में उतरे. उन्होंने कहा, 'फुल्का अपने बयान के लिए माफ़ी मांग चुके है. त्वरित बयान के आधार पर उन्हें अपमानित नहीं करना चाहिए, पिछले 35 सालों से एचएस फुल्का 1984 सिख-विरोधी दंगा पीड़ितों के लिए लड़ रहे है. उन्हें इसका क्रेडिट देना चाहिए. इस तरह से उन्हें निशाना नहीं बनाना चाहिए.'

मामला तूल पकड़ने के बाद एच एस फुल्का ने अपने बयान को लेकर माफ़ी मांगी थी. उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि कृपया पूरी वीडियो को देखें. मैंने कहा है कि इतिहास इस तथ्य का सबूत है कि अतीत में सरकारों ने हिंसा को अपने मतलब के लिए बढ़ावा दिया.

और पढ़ें : राहुल गांधी ने कहा, उम्मीद है PM MODI को उनकी जगह दिखाएंगे RBI गवर्नर

बता दें कि राजासांसी क्षेत्र के अदलीवाल गांव में रविवार को निरंकारी सत्संग भवन में हो रही एक प्रार्थना सभा में मोटरसाइकिल सवार मास्क पहने दो हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.  ग्रेनेड हमला अमृतसर से करीब 15 किलोमीटर दूर अदलिवल गांव के निरंकारी भवन के परिसर में हुआ.

Source : News Nation Bureau

AAP HS Phoolka amritsar grenade attack
Advertisment
Advertisment