जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी सूचना दी. ये एनकाउंडर हादीगाम इलाके (Hadigam Area) में हो रही है, जहां दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना है. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu And Kashmir Police) और सेना ने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी है. बता दें कि हादीगाम इलाके में कुछ दिन पहले भी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक पाकिस्तान समेत दो आतंकी मारे गए थे. इस इलाके में सेना और खुफिया विभाग लंबे समय से नजर रखे हुए है.
अपना गढ़ बनाने की कोशिश में लश्कर
कुलगाम में लश्कर अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के आगे उसकी एक न चल रही है. लगातार लश्कर के आतंकी मारे जा रहे हैं. जैश भी यहां अपनी पैठ बनाने की फिराक में था, लेकिन उसके कई बड़े कमांडर ढेर हो चुके हैं. इस साल अब तक कश्मीर घाटी में 59 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने दोजख की सैर पर भेज दिया है. जिसमें कई आतंकवादी पड़ोसी देश यानी पाकिस्तान से आए हुए थे.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी अर्थशास्त्री का दावा, US लैब से लीक हुआ था कोविड-19
इन जिलों में ढेर हुए सबसे ज्यादा आतंकी
जम्मू-कश्मीर पुलिस से जुड़े लोगों के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक श्रीनगर में चार पाकिस्तानी आतंकवादियों सहित 11 आतंकी मारे गए और चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पुलवामा जिले में सात विदेशियों सहित सबसे ज्यादा 27 आतंकी मारे गए. इसके बाद अनंतनाग (12), कुलगाम (11) और शोपियां (नौ) का नंबर आता है. कुलगाम में इस साल विदेशी आतंकी भी ढेर हुए हैं.
HIGHLIGHTS
- कुलगाम में आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेरा
- हादीगाम इलाके में जारी है एनकाउंटर
- इस इलाके में मारे जा चुके हैं विदेशी आतंकी