जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अब खत्म हो गई है जवानों ने इस मुठभेड़ में दोनों ही आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों की पहचान भी हो गई है इनमें से एक का नाम सफदर अमीन भट्ट है तो दूसरे का नाम बुरहान अहमद गनी है. सुरक्षाबलों ने दक्षिणी कश्मीर के अनंनतनाग जिले के बागेंदर मोहल्ले में इन आतंकियों को मार गिराया है. इनके पास से एक एके-47 और एक एसएलआर रायफल बरामद की गई है. मारे गए दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य थे.
#UPDATE J&K Police: Incriminating material including arms and ammunition was recovered from the site of encounter in Bagender Mohalla of Bijbehara, Anantnag, where two terrorists were killed. Police has registered a case. https://t.co/2aCCdj9zNY
— ANI (@ANI) April 25, 2019
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ जारी है. बिजबेहरा के बागेन्दर मोहल्ले में आतंकवादियों ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों के जवान भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इस एनकाउंटर में 2 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है. हालांकि, इन आतंकवादियों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
Jammu & Kashmir: An exchange of fire is underway between terrorists and security forces in Bagender Mohalla of Bijbehara in South Kashmir's Anantnag district. More details awaited. pic.twitter.com/dj1AQqFURe
— ANI (@ANI) April 24, 2019
पहले ही इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के होने की आशंका जताई जा रही थी. आतंकवादी के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है. इस दौरान जवानों ने मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद, हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है.
Jammu & Kashmir DGP, Dilbagh Singh on Anantnag encounter: Both terrorists that were neutralized in the encounter were from Hizbul Mujahideen. One was active since 2017 and the other became active in June 2018. Operation was carried out very neatly, there was no collateral damage. pic.twitter.com/KEmq35KDk8
— ANI (@ANI) April 25, 2019
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी (DGP) दिलबाग सिंह ने कहा, मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य थे. एक 2017 में हिजबुल मुजाहिदीन का सदस्य बना था तो दूसरा जून 2018 में. सुरक्षा बलों की ओर से सर्च आपरेशन जारी है.
Jammu & Kashmir: Visuals from Bagender Mohalla of Bijbehara in Anantnag where two terrorists were neutralized in an encounter with security forces. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/G9JYNFoGXh
— ANI (@ANI) April 25, 2019