नोटबंदी के बाद देशभर में आयकर (आईटी) विभाग छापेमारी कर रही है। कई धनकुबेरों को आईटी ने करोड़ों की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं बेंगलुरु में उस समय मुश्किलों का सामना करना पड़ा जब छापेमारी करने पहुंची आईटी की टीम पर एक महिला ने पालतू कुत्ते छोड़ दिए।
अधिकारियों का एक दल बेंगलुरु के यशवंतपुर इलाके के एक घर में छापा मारने पहुंचा था। तभी घर की रखवाली कर रही बूढ़ी महिला ने टीम पर घर के पालतू कुत्ते को छोड़ दिया।
इस घर से आयकर विभाग ने करीब 2.89 करोड़ रुपये नकदी बरामद किए हैं। जिसमें 2.25 करोड़ रुपये के नए नोट हैं। जांच दल ने एक शख्स को भी हिरासत में लिया है।
और पढ़ें: गुजरात में 5000 करोड़पतियों को मिला आयकर विभाग का नोटिस
और पढ़ें: नोटबंदी से अब तक 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय का पता चला
Source : News Nation Bureau