मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत खराब है. फिलहाल उनकी स्थिति में हर रोज सुधार हो रहा है. लेकिन उनकी अनुपस्थिति में अब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश की राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगी. किडनी, लिवर और हृदय के फंक्शन अब बेहतर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें एक-दो दिन में आईसीयू के कमरे में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ पर आप का निशाना, कहा-बेरोजगारों से साथ मजाक कर रही योगी सरकार
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारत के राष्ट्रपति ने लालजी टंडन की अनुपस्थिति के दौरान मध्य प्रदेश के राज्यपाल के कार्य का निर्वहन करने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के हेल्मंद प्रांत में सड़क किनारे बम धमाका, छह लोगों की मौत
लालजी टंडन का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज जारी है. उनका हार्ट, किडनी, लिवर सही से काम कर रही है. डायबिटीज भी नियंत्रण में है. लेकिन मांसपेसियों में कमजोरी होने की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
Source : News Nation Bureau