आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देसम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और इसके अध्यक्ष अमित शाह भारत में सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं. नायडू का यह बयान बीजेपी अध्यक्ष के जवाब में आया है. सोमवार को शाह ने कहा था कि चंद्रबाबू नायडू के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं. नायडू ने जवाब देते हुए कहा, 'बीजेपी दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. जबकि पार्टी और उसके अध्यक्ष अमित शाह भारत में सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं. उनके शासनकाल में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे देश के बैंकों को लूटकर भाग गए. वे राफेल के लिए भी जिम्मेदार हैं.'
नायडू ने कहा, 'बीजेपी सत्ता में है. वह हर गलती के लिए दूसरों पर आरोप नहीं लगा सकती है. बीजेपी कहती रहती है कि विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ हैं. हम मोदी के खिलाफ नहीं हैं, हम नीतियों और व्यवहार के खिलाफ हैं.'
उन्होंने कहा, 'अर्थव्यवस्था ढह चुकी है, स्वायत्त संस्थानों का दुरुपयोग हो रहा है और देश भय के माहौल में है. आंध्र प्रदेश के लोग बहुत चालाक हैं. वे उन्हें सीख देंगे. पूरे देश में लोग उनका दरवाजा बंद करने जा रहे हैं. उन्हें यह याद रखना होगा.'
इसके अलावा उन्होंने ममता बनर्जी और सीबीआई के बीच उपजे विवाद को लेकर एक बार फिर कहा कि केंद्र सरकार गलत व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा, 'हम सब देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ हैं. लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमले हुए हैं. चुनाव से एक महीने पहले वे पुलिस कमिश्नर के पास जाकर उन्हें परेशान करने गए. यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक हैं.'
और पढ़ें : विजय माल्या ने कहा, भारत प्रत्यर्पण करने के आदेश के खिलाफ कोर्ट में अपील करूंगा
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आंध्र प्रदेश में एक रैली के दौरान नायडू पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता का सुख भोगने के लिए अपनी वफादारी बदली है.
उन्होंने कहा, 'चंद्रबाबू नायडू 10 वर्षों तक भटकते रहे. जब उन्हें यह एहसास हुआ कि वह खुद के दम पर सत्ता में नहीं आ सकते तो, उन्होंने मोदीजी और राजग से हाथ मिला लिया. अब उन्होंने राजग छोड़ दी है और मोदीजी के विरुद्ध आरोप लगा रहे हैं.'
भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नायडू ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है, जिसने तेलुगू लोगों का अपमान किया और आंध्रप्रदेश के लोगों के साथ अन्याय किया.
Source : News Nation Bureau