आंध्र-प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने आज (मंगलवार) को बंद का ऐलान किया है। इसको लेकर प्रकाशम से लेकर विजयवाड़ा तक राज्य भर में वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ता जगह-जगह पर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।
वहीं विजयवाड़ा में पंडित नेहरू बस स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर टीडीपी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए।
गिरफ्तार किए गए एक प्रदर्शनकारी ने कहा,' हमारी गिरफ्तारी बताती है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राज्य को विशेष दर्जा दिलाने के लिए किस हद तक प्रयास कर रहे हैं।'
और पढ़ें: महाराष्ट्र बंद: आरक्षण की मांग को लेकर मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी
उन्होंने कहा कि अगर सच में टीडीपी सरकार राज्य को विशेष दर्जा दिलाना चाह रही होती तो वह हमारे साथ बंद का समर्थन करती न कि हमारी गिरफ्तारी करवाती।
गौरतलब है कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर मॉनसून सत्र में टीडीपी सांसदों ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें सरकार के पक्ष में 325 वोट तो खिलाफ में 126 वोट पड़े और अविश्वास प्रस्ताव गिर गया।
वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिर जाने पर निराशा जताई थी।
और पढ़ें: मॉब लिंचिंग पर बोले RSS नेता इंद्रेश कुमार, लोग बीफ खाना बंद कर दें तो रुक जाएगी घटना
Source : News Nation Bureau