आंध्र प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज

आंध्र प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हुआ है। आंध्र प्रदेश के बाद तेलंगाना दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
आंध्र प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)

Advertisment

आंध्र प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हुआ है। आंध्र प्रदेश के बाद तेलंगाना दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर है।

पिछले साल भी आंध्र प्रदेश ने तेलंगाना के साथ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में पहले स्थान पर जगह बनाई थी।

विश्व बैंक और औद्योगिक नीति और प्रोमोशन विभाग (डीआईपीपी) ने कारोबार करने में सुविधा देने वाले राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सूची जारी की है।

इस रैंकिंग में झारखंड (4), गुजरात (5), छत्तीसगढ़ (6), मध्य प्रदेश (7), कर्नाटक (8), राजस्थान (9) और पश्चिम बंगाल (10) टॉप-10 राज्यों में शामिल है।

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में मेघालय सबसे अंतिम 36वें स्थान पर है।

बता दें कि डीआईपीपी विश्व बैंक के सहयोग से बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (बीआरएपी) के तहत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए वार्षिक सुधार अभ्यास आयोजित करती है।

डीआईपीपी सरकार द्वारा सुधार के लिये उठाए गए कदमों के आधार पर राज्यों में ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस की रिपोर्ट तैयार करती है।

डीआईपीपी के अनुसार, 'कई राज्यों ने बीआरएपी 2017 में दिए गए सुझावों के अनुकूल सुधारों में महत्वपूर्ण प्रगति की है।'

और पढ़ें: धारा 377 पर SC बुधवार को जारी रखेगी सुनवाई, जानिये किसने क्या कहा

Source : News Nation Bureau

Andhra Pradesh Haryana telangana World Bank Business Ease of doing Ease of Doing Business Ranking dipp
Advertisment
Advertisment
Advertisment