जफरुल इस्लाम खान की जहरीले फेसबुक पोस्ट के खिलाफ सोशल मीडिया में उबाल आ गया है. फेसबुक और टि्वटर पर तमाम नेताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन के पद से जफरुल इस्लाम खान को तत्काल हटाने की मांग की है. दरअसल, जफरुल इस्लाम खान ने अपने फेसबुक पोस्ट में अरब देशों की हिमायत करते हुए कहा था कि भारत में मुसलमानों पर अत्याचार को अरब देश बर्दाश्त नहीं करेंगे. जफरुल इस्लाम खान ने भगोड़े जाकिर नाईक को हीरो भी करार दिया है. उन्होंने लिखा है कि जाकिर नाईक की अरब देशों में बहुत पहुंच है और अरब देश उनकी बात जरूर सुनेंगे. आम आदमी पार्टी नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में 'रामायण' ने दुनिया में रचा इतिहास, इस एपिसोड को मिले इतने मिलियन व्यूज
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, न केवल ज़ाकिर नाइक को एक नायक के रूप में प्रतिष्ठित किया गया है अपितु इसमें हमले (Avalanche) की धमकी भी दी गई है. क्या मुझे कुछ और कहने की जरूरत है?
Friends posting the letter of Sh Zafarul-Islam Khan,Chairman of Delhi Minorities Commission.
Please go through the content.
Not only Zakir Naik is hailed as a hero but also there’s a threat in form of an Avalanche!!
Do I need to say more? pic.twitter.com/JtzyfWa1FP— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 28, 2020
दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपने टि्वटर पर लिखा है, 'घटिया और जहरीली सोच वाले जफरुल इस्लाम खान को तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए. वह आतंकी जाकिर नाईक को हीरो बता रहा है और देश के अंदर हमलों की बात कर रहा है. ऐसे आतंकी सोच वाले को AAP ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का मुखिया बना रखा है. उसे तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए. हमारी मांग और चेतावनी - इसे तुरंत हटाइये.
घटिया और जहरीली सोच वाले @khan_zafarul को तुरन्त पद से हटाइये
आतंकी जाकिर नाइक का समर्थन कर रहा है
देश के अंदर हमलों की बात कर रहा हैंऐसे आतंकी सोच वाले को AAP ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का मुखिया बना रखा है
हमारी मांग और चेतावनी - इसे तुरंत हटाइये pic.twitter.com/9snwBYPCDz
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 29, 2020
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और कश्मीरियों की आवाज उठाने वाले अशोक पंडित ने टि्वटर पर कहा, जफरुल इस्लाम खान भारतीय लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के लिए खतरा है. इस फेसबुक पोस्ट के माध्यम से वह सांप्रदायिक हिंसा भड़का रहा है और इसलिए उसे दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए.
@LtGovDelhi @ArvindKejriwal
Zafarul- Islam Khan is a threat to the Indian Democracy & Secularism.
Through this face book post he is inciting communal violence & therefore should be sacked as the Chairman of Delhi Minorities commission & an inquiry shld b initiated angst him. pic.twitter.com/Vc0O4YAfs1— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 29, 2020
उधर, बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवज़ हुसैन ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़फरुल इस्लाम के बयान पर कहा, उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए.
Source : News Nation Bureau