भारतीय वायुसेना के विमान एएन-32 का अभी तक कुछ नहीं पता चला. तमाम कोशिशों के बाद भी AN-32 का पता नहीं लगाया जा सका है. जिसके बाद इसके बारे में बताने वालों को इनाम देने की घोषणा की गई है. डिफेंस पीआरओ-शिलॉन्ग विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने बताया कि एयर मार्शल आरडी माथुर, एओसी-इन-सी-पूर्वी वायु कमान ने विमान का सुराग देने वाले किसी भी व्यक्ति या दल को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. इसके साथ ही टेलीफोन नंबर जारी किया गया है.
Wing Commander, Ratnakar Singh, Def PRO,Shillong:Finder may contact IAF on- 0378-3222164, 9436499477/9402077267/9402132477. IAF is using all its assets&taking help of Army,Arunachal Pradesh civil authorities&other national agencies to locate the missing AN-32 transport aircraft https://t.co/6R4Zupt3fp
— ANI (@ANI) June 8, 2019
रत्नाकर सिंह ने बताया, 'विमान की जानकारी देने के लिए 0378-3222164, 9436499477/9402077267/9402132477 पर संपर्क कर सकते हैं. भारतीय वायु सेना (IAF) लापता विमान का पता लगाने के लिए हर तरह के उपकरण का उपयोग कर रही है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश के नागरिक अधिकारियों और अन्य राष्ट्रीय एजेंसियों की मदद ली जा रही है.
इधर, IAF के मुख्य एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ आज लापता विमान में में शामिल लोगों के परिवारों और रिश्तेदारों से बातचीत की. धनोआ ने उन्हें आश्वासन दिया कि विमान और कर्मियों का पता लगाने के लिए सभी संभव कदम उठाए जाएंगे.
IAF Chief Air Chief Marshal BS Dhanoa today interacted with the families and relatives of IAF personnel who were on board the missing AN-32 transport aircraft. He assured them that all possible steps would be taken to locate the plane and personnel. (file pic) pic.twitter.com/EYtVRUIxdi
— ANI (@ANI) June 8, 2019
बता दें कि सोमवार दोपहर को जमीनी कर्मचारियों से विमान का संपर्क टूट गया, जिसके बाद से अभी तक विमान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि एक दिन पहले अरुणाचल प्रदेश के मोलो गांव की ओर एक पहाड़ से आदिवासी ग्रामीणों ने 'गाढ़ा काला धुआं' निकलते हुए देखा था.
इसे भी पढ़ें:PM मोदी ने मालदीव के संसद में आतंकवाद को लेकर पाक और चीन पर साधा निशाना, पानी अब सिर से ऊपर निकल गया है
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गुरुवार को कहा कि तुम्बिन गांव के तीन व्यक्तियों ने कहा कि उस दिन उन्हें मोटा काला धुआं दिखाई दिया था, जो कि मोलो गांव की ओर से लगभग 7-8 किलोमीटर दूर पहाड़ से निकल रहा था.
विमान की तलाश के लिए तीन खोज दल बनाए गए हैं, जिसमें शि-योमी जिले का एक और सेना का एक दल शामिल हैं, विभिन्न संभावित स्थानों की ट्रेकिंग की जा रही है.मुख्यमंत्री खांडू ने सियांग, वेस्ट सियांग, लोअर सियांग और शि-योमी के जिला प्रशासन को खोज और बचाव अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं.
HIGHLIGHTS
- पांच दिन बाद भी लापता विमान AN-32 का नहीं चला पता
- AN-32 के बारे में बताने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम
- IAF के मुख्य एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने पीड़ित परिवारवालों से की बातचीत
Source : News Nation Bureau