Congress Working Committee List: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपनी नई टीम भी बना ली है. कांग्रेस ने नई वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कुल 39 लोगों को शामिल किया गया है.
कांग्रेस में अहम फैसलों पर अंतिम मुहर लगाने वाली इस वर्किंग कमेटी में कुछ नए नामों को जोड़ा गया है.
खास बात यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की इस टीम में शशि थरूर को भी शामिल किया गया है. शशि थरूर ही खड़गे के खिलाफ कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़े थे. थरूर को भी इस कमेटी में जगह मिली है. कमेटी में 39 सदस्य, 14 स्थायी सदस्य, 14 इंचार्ज और 9 स्पेशल आमंत्रित सदस्य शामिल हैं .
G-23 गुट के सदस्य रहे आनंद शर्मा को भी इसमें शामिल किया गया है. इनके अलावा अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, अजय माकन, अशोक चव्हाण, कुमारी शैलजा, ताम्रध्वज साहू, जितेंद्र सिंह, रणदीप सुरजेवाला, सचिन पायलट को भी जगह दी गई है.
स्थायी आमंत्रित सदस्यों में इन नेताओं के नाम
वहीं, स्थायी आमंत्रित सदस्यों में वीरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेनिन्नथाला, बीके हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीष तिवारी, दीपेंद्र हुड्डा, के राजू, मीनाक्षी नटराजन, सुदीप रॉय बर्मन समेत कई अन्य नेताओं के नाम सूची में है.
Source : News Nation Bureau