भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के 19 पदाधिकारियों को 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्रमश: पुलिस वीरता पदक, राष्ट्रपति पदक एवं सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से विभूषित किए जाने की घोषणा की गई है. इनमें से 5 पदाधिकारियों को बहादुरी के लिए पुलिस पदक, 4 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं 10 पदाधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदकों से नवाजा गया है.
यह भी पढ़ें - Independence day 2019: तिरंगा फहराने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान, जानें कब फहराया गया पहला झंडा
5 पदाधिकारियों को बहादुरी के लिए पुलिस पदक
1. राजेश कुमार, उप सेनानी, 44वीं वाहिनी, आईटीबीपी
2. जितेंद्र, निरीक्षक (जी.डी.), 44वीं वाहिनी, आईटीबीपी
3. सुखदेव डोन्कारी, हेड कांस्टेबल (जी.डी.), 44वीं वाहिनी, आईटीबीपी
4. अनिल नेगी, कांस्टेबल (जी.डी.), 44वीं वाहिनी, आईटीबीपी
5. महेश कुमार, कांस्टेबल (जी.डी.), 44वीं वाहिनी, आईटीबीपी
छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव के कमकासुर और कोपनकरका के जंगलों में 25 अक्टूबर, 2017 को रात भर चले नक्सलियों के विरुद्ध एक अभियान में एक भीषण मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की एरिया कमेटी और एलओएस कमांडर्स राजेश दुग्गा, महेश पोटावी और रंजीत नुरेटी को इन जवानों की बहादुरी की मदद से मार गिराया था. इन नक्सलियों पर क्रमश: 5, 5 तथा 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
यह भी पढ़ें - Independence Day 2019: जानिए कैसे बना हम सबका प्यारा तिरंगा
4 पदाधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
1. भबतोष सिन्हा, उप महानिरीक्षक, सेंट्रल फ्रंटियर, आईटीबीपी
2. जयपाल यादव, उप महानिरीक्षक, क्षे0मु0 (ल0वक0), आईटीबीपी
3. रबिन्द्र पाण्डेय, उप महानिरीक्षक (इंजीनियर), उत्तरी फ्रंटियर, आईटीबीपी
4. बलराज सिंह, सूबेदार मेजर, 49वीं वाहिनी, आईटीबीपी
10 पदाधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक
1. शशिभूषण शर्मा, उप महानिरीक्षक, बीटीसी, आईटीबीपी
2. राज किशोर साह, उप महानिरीक्षक, सिगनल ट्रेनिंग स्कूल, आईटीबीपी
3. महेश कलावत, सेनानी (इंजीनियर), महानिदेशालय, आईटीबीपी
4. धीरेन्द्र सिंह नेगी, द्वितीय कमान, महानिदेशालय, आईटीबीपी
5. रंजीत कुमार सिंह, उप सेनानी, 22वीं वाहिनी, आईटीबीपी
6. भनीता तिमुंगपी, सहायक सेनानी, क्षे0मु0 (डिब्रूगढ), आईटीबीपी
7. राजेन्द्र सिंह, निरीक्षक, पूर्वोत्तर फ्रंटियर, आईटीबीपी
8. ओमबीर सिंह, निरीक्षक, सी.टी.सी., आईटीबीपी
9. बाबू लाल, निरीक्षक, 31वीं वाहिनी, आईटीबीपी
10. सते सिंह बिष्ट, स0उ0नि0, आईटीबीपी अकादमी (मसूरी)