Advertisment

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हथियारबंद लोगों ने एक और हिंदू लड़की अगवा की

प्राथमिकी के अनुसार 17 मार्च को उसकी 14 साल की बेटी को चार हथियारबंद लोगों ने घर से अगवा कर लिया था

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हथियारबंद लोगों ने एक और हिंदू लड़की अगवा की

फाइल फोटो

Advertisment

पाकिस्तान (Pakistan) में दो नाबालिग हिंदू बहनों को कथित रूप से अगवा कर उन्हें जबरन इस्लाम कबूल करवाए जाने के कुछ दिनों बाद सिंध प्रांत (Sindh Province) में हथियारबंद लोगों ने एक और हिंदू लड़की को अगवा कर लिया. पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार 17 मार्च को उसकी 14 साल की बेटी को चार हथियारबंद लोगों ने घर से अगवा कर लिया था. इन चार में तीन को वह नहीं जानते हैं. कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना सोमवार रात की है.

यह भी पढ़ें: इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने सरकार को 'धर्मांतरण' कराई गई हिंदू लड़कियों की सुरक्षा का दिया आदेश

चार संदिग्धों में से एक व्यक्ति ने लड़की का पति होने का दावा किया है. उसने पीड़िता के पिता के दावे को खारिज किया है कि लड़की नाबालिग है. उसने दावा किया कि लड़की 19 साल की है. जाम खान पिताफी गांव में हिंदू समुदाय के एक सदस्य व शिकायतकर्ता ने कहा कि उनकी बेटी की जिंदगी खतरे में है. उन्होंने अधिकारियों से लड़की को बरामद करने के लिए तुरंत कदम उठाने का आग्रह किया है.

गौरतलब है कि सिंध प्रांत में दो पाकिस्तानी हिंदू लड़कियों को कथित रूप से अगवा कर जबरन इस्लाम कबूल करवाए जाने और मुस्लिम पुरुषों के साथ निकाह करने के कुछ दिनों बाद यह मामला सामने आया है. हालांकि लड़कियों ने एक वीडियो में दावा किया कि उन्होंने स्वेच्छा से इस्लाम कबूला था. बुधवार को इस्लामाबाद की एक अदालत ने सरकार से लड़कियों को हिरासत में लेने का आदेश दिया और कहा कि जबतक मामले में फैसला नहीं आ जाता तबतक उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

Source : News Nation Bureau

pakistan islam Hindu girl Kidnapped Sindh Province armed men
Advertisment
Advertisment
Advertisment