राजस्थान पुलिस ने जासूसी करने के आरोप में एक पाकिस्तानी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए पाकिस्तानी जासूस का नाम शोएब है और उसे आगे की जांच के लिए दिल्ली लाया जा रहा है।
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ जासूसी के आरोप में गुरुवार को ही खुफिया इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी महमूद अख्तर को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि महमूद अख्तर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट है। डेप्लोमेटिक इम्युनिटी की वजह से पुलिस को महमूद अख्तर को छोड़ना पड़ा।
शोएब से पहले पुलिस ने राजस्थान के नागौर के रहने वाले मौलाना रमजान और सुभाष जांगीड़ नाम के दो अन्य लोगों को भी रक्षा से जुड़े दस्तावेज चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया था और इनपर पाकिस्तानी एंबेसी में काम करने वाले महसूद अख्तर तक सूचनाएं पहुंचाने का आरोप है।