Advertisment

अहमदाबाद में एक और पुलिसकर्मी की कोविड-19 से मौत

अहमदाबाद पुलिस के 47 वर्षीय एक हेड कान्स्टेबल की सोमवार को कोविड-19 से मौत हो गई. उन्हें कुछ दिन पहले ही एक अस्पताल से छुट्टी मिली थी. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
dead

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अहमदाबाद पुलिस के 47 वर्षीय एक हेड कान्स्टेबल की सोमवार को कोविड-19 से मौत हो गई. उन्हें कुछ दिन पहले ही एक अस्पताल से छुट्टी मिली थी. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस कान्स्टेबल की मौत शहर के पुलिस बल में होने वाली ऐसी पांचवीं मौत है. डीसीपी (नियंत्रण कक्ष) विजय पटेल ने बताया कि उक्त कान्स्टेबल यातायात शाखा से सम्बद्ध थे.

यह भी पढ़ें- पूर्व प्रेमी ने महिला के साथ की घिनौनी हरकत, पहुंचा सलाखों के पीछे 

पटेल ने बताया कि उक्त हेड कान्स्टेबल की सरकारी एसवीपी अस्पताल में संक्रमण के चलते मौत हो गई. सरदारनगर क्षेत्र के रहने वाले उक्त हेड कान्स्टेबल को पहले नरोडा में एक कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वह 23 मई को कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे. पटेल ने कहा, ‘‘28 मई को हेड कान्स्टेबल को छुट्टी दे दी गई थी और दिशानिर्देशों के मुताबिक उन्हें घर पर पृथक किया गया था. हालांकि छह जून को उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने फिर दोहराई नापाक हरकत, पुंछ में तोड़ा सीजफायर; सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

दुर्भाग्य से उनकी वायरल संक्रमण के चलते आज मौत हो गई.’’ गत 19 मई को हेड कान्स्टेबल के बड़े भाई की भी कोविड-19 से मौत हो गई थी. वह भी एक पुलिसकर्मी थे. पटेल ने कहा, ‘‘दोनों पुलिसकर्मी भाइयों सहित अहमदाबाद शहर में अभी तक कोविड-19 से पांच पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 39 अन्य का इलाज किया जा रहा है.’’

Source : Bhasha

covid-19 latest-news corona-virus hindi news
Advertisment
Advertisment
Advertisment