मुकेश अंबानी के एंटीलिया मामले में एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल कल जिन दो लोगों ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर ‘एंटीलिया’ का पता पूछा था, उनको हिरासत में ले लिया गया है. और पूछताछ में सामने आया है कि उन दोनों का मकसद सिर्फ घूमने का था, और कोई उनकी मंशा नहीं थी. आपको बताते चलें कि कल एक टैक्सी ड्राइवर ने बताया था कि दो संदिग्ध लोगों ने उससे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर का पता पूछा था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने एंटीलिया के आसपास वाले इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी थी और नाकाबंदी भी कर दी गई थी. पुलिस के अनुसार संदिग्ध लोगों की पहचान 40 वर्षीय सुरेश विशनजी पटेल के रुप में हुई है, जो वाशी के रहने वाले हैं. पूछताछ में खतरे जैसी कोई बात नहीं सामने आई है.
यह भी पढ़ें : जाते-जाते अपनी कप्तानी में ये शानदार रिकॉर्ड बना गए Virat Kohli
साथ ही मुंबई पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया था. मौके पर लगे CCTV फूटेज को चेक किया गया था और फिलहाल एंटीलिया के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. आपको बता दें कि इससे पहले उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया के बाहर एक स्कॉर्पियो कार खड़ी मिली थी, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup : सेमीफाइनल की जंग से पहले ये है आज की world-11
इस मामले की जांच की जिम्मेदारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संभाल ली है. एजेंसी ने गृह मंत्रालय से प्राप्त आदेशों के बाद जांच का जिम्मा संभाला. मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में 25 फरवरी को इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था. दरअसल, मुकेश अंबानी के घर के बाहर 25 फरवरी को कारमाइकल रोड पर अंबानी के घर के पास खड़ी एक स्कॉर्पियो कार से जिलेटिन की छड़ें मिली थीं. बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की है.
HIGHLIGHTS
- संदिग्ध लोगों को मुंबई पुलिस ने लिया हिरासत में
- खतरे जैसी कोई बात नहीं सामने आई
Source : News Nation Bureau