पश्चिम बंगाल में इंटर्न डॉक्टर से मारपीट के बाद शुरू हुई हड़ताल अब धीरे- धीरे बढ़ती जा रही है. ममता बनर्जी से नाराज कोलकाता के 80 डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. तो वहीं फेमस एक्ट्रेस अपर्णा सेन NRS Medical College and Hospital पहुंची जहां उन्होंने स्टेट चीफ मिनिस्टर से अपील की कि वो यहां आकर जूनियर डॉक्टर मिलें.
अगर उन्हें उनका व्यवहार में कुछ बुरा लगता है तो उन्हें माफ कर दें. ये अभी बच्चे हैं और भविष्य के भावी डॉक्टर. आप यहां आएं और बिना किसी शर्त के इनसे बात करें. अगर ये बंगाल को छोड़कर चले गए तो ये निश्चित ही राज्य के लिए ठीक नहीं होगा...
अपर्णा ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होगा तो वह कभी भी राज्य सरकार द्वारा दिया गया कोई भी सम्मान नहीं स्वीकार करेंगी.
बता दें कि कोलकाता के सरकारी एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सोमवार की रात एक मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने दो जूनियर डॉक्टरों पर जानलेवा हमला कर दिया था. इसके खिलाफ चिकित्सक प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर राज्यभर के चिकित्सकों ने बुधवार से बाह्य रोगी विभागों (ओपीडी) में कार्य बंद कर दिया है.
Source : News Nation Bureau