Advertisment

आईफोन की दसवीं सालगिरह पर एपल ने लॉन्च किया 'iPhone X'

बस कुछ ही देर में आईफोन 8 का लॉन्चिंग इवेंट शुरू हो जाएगा। मंगलवार को क्यूपर्टिनो में होने वाले एपल इंवेट में नया फोन आईफोन 8 लॉन्च होने जा रहा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
आईफोन की दसवीं सालगिरह पर एपल ने लॉन्च किया 'iPhone X'

एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक (फाइल)

Advertisment

एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक ने स्टीव जॉब्स ऑडिटोरियम में iPhone 8 लॉन्चिंग इवेंट शुरू किया। इवेंट भारतीय समयानुसार ठीक 10.30 पर शुरू किया गया। इस दौरान टिम कुक ने सबसे पहला प्रोडक्ट एपल वॉच लॉन्च किया।

उन्होंने बताया कि एपल वॉच के मार्केट में पिछली साल 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। टिम कुक ने बताया कि एपल वॉच अब दुनिया की नंबर वन वॉच बन चुकी है। इसने दुनिया के सभी ब्रॉन्ड्स को पीछे छोड़ दिया है। 

मंगलवार को क्यूपर्टिनो में होने वाले एपल इंवेट में नया फोन आईफोन 8 लॉन्च होने जा रहा है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन का नाम आईफोन X हो सकता है।

इस आईफोन 8 की लॉन्चिंग के साथ ही एपल कंपनी अपनी दसवीं सालगिरह भी मनाने जा रही है। आईफोन 8 में सॉफ्टवेयर की बात करें तो आईओएस 11, मैकओएस हाई सिएरा, वॉट ओएस 4 और टीवीओएस 11 आने की उम्मीद है।

नाम में 'X' का इस्तेमाल कंपनी के पहले आईफोन की 10वीं सालगिरह की ओर इशारा करता है। लेकिन असमजंस ये है कि इसे आईफोन 10 के नाम से बुलाया जाएगा या आईफोन एक्स।

यहां पढ़िए लाइव अपडेट्स

> आईफोन 10 में सुपर रेटिना डिस्प्ले के साथ 5.8 इंच होगी डिस्प्ले

> स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर में यूजर्स को मिलेगा आईफोन 10

> फेस आईडी से अनलॉक होगा आईफोन 10

> टिम कुक ने लॉन्च किया iPhone X

> 12 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस

>  ग्लास फ्रंट और सिल्वर बैक के साथ, स्पेस ग्रे, न्यू गोल्ड कलर में लॉन्च हुआ आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस

> टिम कुक ने लॉन्च किया आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस

> टिम कुक ने तीसरा प्रोडक्ट iPhone 8 लॉन्च किया

> 4K टेक्नोलॉजी से लैस है एपल टीवी

> टिम कुक ने दूसरा प्रोडक्ट एपल टीवी लॉन्च किया

> 97 प्रतिशत ग्राहकों ने एपल वॉच को लेकर पॉजिटिव फीडबैक दिया

> एपल वॉच ने रोलेक्स को भी पीछे छोड़ा, दुनिया की नंबर 1 वॉच प्रोडक्ट बनी

> टिम कुक ने एपल वॉच लॉन्च किया

> एपल टाइम्स स्क्वायर पूरी दुनिया के करीब 400 लोकशंस पर खोले जाएंगे

> टिम कुक ने मंच पर एपल के रिटेल डिपार्टमेंट की ऐंजेला को आईफोन 8 के फीचर्स बताने लिए मंच पर बुलाया

> स्टीव जॉब्स ऑडिटोरियम के बारे में बताया, यह 175 एकड़ में फैला है और 9 हजार से ज्यादा पेड़ यहां लगाए गए हैं

> स्टीव जॉब्स के सपने पूरे हो रहे हैं, पूरी दुनिया में एपल के प्रॉडक्ट्स पहुंच रहे हैं

> एपल के नए प्रोडक्ट्स दुनिया में बदलाव लाएंगे, साथ ही ये स्टीव जॉब्स के सपने पूरे करेंगे: टिम कुक

> आईफोन 8 के लॉन्चिंग के लिए टिम कुक पहुंचे मंच पर

> यह आईफोन भारत के बाजार में अक्टूबर या नवंबर में आ सकता है

नाम के अलावा, आईफोन X में बेहद पतले बेज़ल के साथ एज-टू-एज डिस्प्ले और रियर पर एक वर्टिकल डुअल-कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है।

इसके साथ ही, आईफोन X में टच आईडी की जगह फेस आईडी फ़ीचर दिया जाएगा। फेस आईडी अंधेरे में भी काम कर सकता है। लेकिन होम बटन से होने वाले दूसरे काम को किस तरह किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

आईफोन X में एक ओलेड स्क्रीन होने की उम्मीद है। एपल ने पहली बार इस स्क्रीन का इस्तेमाल किया है। हालांकिं, आईफोन 8 और आईफोन 8 में अभी भी एलसीडी स्क्रीन होने की उम्मीद है।

आईफोन X, आने वाले दो नए आईफोन 8 वेरिएंट से ज़्यादा दमदार डिवाइस हो सकते हैं। कंपनी द्वारा एक अलग एआई चिप पर काम करने की ख़बरें हैं। इस फोन में एपल की ट्रू टोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा जिससे वातावरण के हिसाब से डिस्प्ले टेम्परेचर को एडजस्ट किया जा सकेगा।

Source : News Nation Bureau

apple Tim Cook Apple Watch California Theater steve jobs Apple TV+ iphone 8 Apple iPhone 8 launch event iPhone 8 launch event live AirPod wireless
Advertisment
Advertisment