चारधाम प्रोजेक्ट के लिए सड़कों को चौड़ा करने की मंजूरी, चीन पर भी नजर

12,000 करोड़ रुपये की रणनीतिक 900 किलोमीटर लंबी चारधाम परियोजना का उद्देश्य उत्तराखंड के चार पवित्र धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करना है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Chardham project

Chardham project ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा कारणों को देखते हुए मंगलवार को चारधाम परियोजना के लिए सड़कों को डबल लेन चौड़ा करने की अनुमति दे दी है. यह अनुमति मिलने के बाद चारधाम परियोजना के तहत भारत की चीन तक पहुंच और आसान हो जाएगी और किसी भी मौसम में भारतीय सेना चीन से सटी सीमाओं पर पहुंच सकेगी. न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने परियोजना पर सीधे रिपोर्ट करने के लिए पूर्व न्यायमूर्ति एके सीकरी की अध्यक्षता में एक निरीक्षण समिति का गठन किया गया. निगरानी समिति को रक्षा मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय, उत्तराखंड सरकार और सभी जिलाधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा.

यह भी पढ़ें : Bhopal Disaster के सबक और सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जानलेवा वायु प्रदूषण को कैसे कम करें

12,000 करोड़ रुपये की रणनीतिक 900 किलोमीटर लंबी चारधाम परियोजना का उद्देश्य उत्तराखंड के चार पवित्र धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करना है. सुप्रीम कोर्ट 8 सितंबर, 2020 के आदेश में संशोधन की मांग करने वाली केंद्र की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) को महत्वाकांक्षी चारधाम राजमार्ग परियोजना पर 2018 के सर्कुलर निर्धारित कैरिजवे की चौड़ाई 5.5 मीटर का पालन करने के लिए कहा गया था, जो चीन के साथ सीमा तक जाता है. अपने आवेदन में MoD ने कहा था कि वह आदेश और निर्देशों में संशोधन चाहता है कि ऋषिकेश से माना तक, ऋषिकेश से गंगोत्री तक और टनकपुर से पिथौरागढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्गों को टू-लेन  किया जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • सुरक्षा कारणों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी
  • हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करना है उद्देश्य
  • सड़कों को डबल लेन चौड़ा करने की अनुमति दी गई

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Uttarakhand चीन उत्तराखंड China border china national security Justice DY Chandrachud Chardham project न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ चारधाम प्रोजेक्ट
Advertisment
Advertisment
Advertisment