पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी लगभग पाकिस्तान और भारत के लोगों के घरों तक पहुंच गई है. दोनों की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इसके साथ ही सचिन की पड़ोसी मिथिलेश भाटी भी सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रही. ये वही मिथिलेश भाटी हैं, जिन्होंने सचिन को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई थी, जो बाद में सोशल मीडिया पर फनी वीडियो और मीम्स के तौर पर वायरल हो गई.
महिला ने ऐसा क्यों कहा?
महिला मीडिया के सामने आई और सचिन के खिलाफ जोश में आकर न जाने क्या-क्या कह दिया. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि महिला ने कई लोगों को इंटरव्यू भी दिया और लोगों से कहा कि हमने सचिन से ऐसा क्यों कहा? अब सवाल यह है कि किसी व्यक्ति की शक्ल देखकर ऐसे कमेंट पास करना और उसके बारे में ऐसी बातें कहना कहां तक सही है? महिला ने सचिन को लप्पू, झींगुर कहकर बुलाया, क्या महिला का ऐसा कहना उचित था?
क्या पुरुषों के लिए बॉडी शेमिंग ठीक है?
आपने अक्सर मेट्रो शहरों में देखा होगा कि अगर कोई व्यक्ति किसी महिला को मोटा या रंग के आधार पर कुछ कमेंट कर देता है तो हंगामा हो जाता है, तो ऐसे में सचिन के बारे में ऐसा कहने से पहले क्या महिला को सोचना नहीं था? क्या इस पर हंगामा नहीं होना चाहिए था? सोशल मीडिया पर कई महिलाएं मीम्स बना रही हैं, क्या उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि हम किसी के रंग या लुक पर वीडियो बना रहे हैं?
क्या मिथिलेश भाटी के ऊपर होगा केस?
सचिन मीणा के वकील ने मिथिलेश भाटी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी है. इसके बाद से मिथिलेश भाटी के सुर बदल गए हैं. चेतावनी के बाद भाटी ने कहा कि हमारी जुबान फिसल गई थी. उन्होंने कहा कि हमारा इरादा उनका अपमान करने का बिल्कुल भी नहीं था. इस बारे में मिथिलेश भाटी ने कहा कि हमने नहीं सोचा था कि ये इतना वायरल और फैल जाएगा.
Source : News Nation Bureau