क्या सेक्युलर पार्टियां मुस्लिमों को कट्टरपंथी बना रही हैं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

क्या सेक्युलर पार्टियां मुस्लिमों को कट्टरपंथी बना रही हैं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas2

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के परिसर में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण किया. मोदी के स्वागत में जहां जेएनयू के छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो वहीं लेफ्ट से जुड़े छात्रों ने पीएम मोदी का विरोध किया है. क्या सेक्युलर पार्टियां मुस्लिमों को कट्टरपंथी बना रही हैं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • प्रधानमंत्री का जेएनयू में जाना गलत है, बिहार में हमारी वापसी हुई हैः विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट  
  • 8 फुट की मूर्ति जवाहर लाल नेहरू की उनको नीचा दिखाने के लिए उनसे ऊंची विवेकानंद की मूर्ति ये क्या हैः विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट  
  • जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति के सामने विवेकानंद की मूर्ति खड़ा करके आप उन्हें बदनाम कर रहे हैंः विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट  
  • विवेक श्रीवास्तव ने पीएम के खिलाफ अपशब्द बोला है सबसे पहले उन्हें वापस लेना चाहिएः शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • आप एक पढे़ लिखे नागरिक हैं और आपको देश के पीएम के विरोध में ऐसा नहीं बोलना चाहिएः शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • जिन लोगों ने अपने देश, अपने देश की संस्कृति और अपने देश के महापुरुषों का आदर नहीं किया वो क्या देशहित की बात करेंगेः शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • स्वामी विवेकानंद को आप राजनीतिक पार्टी से जोड़कर कैसे देख सकते हैंः शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • ये निहायत सांप्रदायिक पार्टियां हैं और खुद को सेक्युलर बोलकर अपना परिचय देते हैंः अवनिजेश एच अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • आप स्वामी विवेकानंद के सामने जवाहर लाल नेहरू की तुलना कर रहे हैं जोकि वो बिलकुल गलत है, क्योंकि स्वामी विवेकानंद की ऊंचाई नापने का मापदंड नहीं बना हैः अवनिजेश एच अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • मुझे एक बात समझ में आती है कि आसमान की तरफ थूकने से थूक आसमान पर नहीं पहुंचता बल्कि आपके मुंह पर वापस आता हैः प्रशांत मिश्रा, दिल्ली, दर्शक
  • हमें लगता है कि ये काम बहुत ही पहले हो जाना चाहिए थाः प्रशांत मिश्रा, दिल्ली, दर्शक
  • देखिए स्वामी विवेकानंद की विचारधारा तो मेरे अंदर हैः डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF 
  • मैं आपको बता दूं कि वहां के छात्र स्वामी विवेकानंद जी के खिलाफ आवाज नहीं उठा रहे हैं वो किसी और मुद्दे पर विरोध कर रहे थेः शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
  • स्वामी विवेकानंद चूंकि एक बंगाली कायस्थ फैमिली से बिलांग करते हैं और आने वाले समय में बंगाल में चुनाव हैः शोएब जमई
  • स्वामी विवेकानंद जी ने शब्दों में कहा है कि जब परेड होती है कि तो कभी कहा जाता है पीछे मुड़ः निगहत अब्बास, सामाजिक कार्यकर्ता   
  • ऐसा सभी के जीवन में होता कि उन्हें अचानक से पीछे मुड़ना पड़ सकता है उसके बाद आगे वाला व्यक्ति पीछे और सबसे पीछे वाला सबसे आगे आ जाता हैः निगहत अब्बास, सामाजिक कार्यकर्ता 
  • स्वामी विवेकानंद का अनादर होता रहा तो ये कुछ नहीं बोले जब बंगाल में चुनाव होना है तो इनको विवेकानंद याद आ गएः निगहत अब्बास, सामाजिक कार्यकर्ता
  • जब विवेकानंद का अनादर हुआ था तब इनके मुंह में दही जम गई थी अब क्यों बोल रहे हैंः निगहत अब्बास, सामाजिक कार्यकर्ता
  • किसी संघी ने विवेकानंद जी के मूर्ति के नीचे भगवा लिखा और पूरे दिन ये मिटाया नहीं गया सन्नी धीमान ने इसे मिटायाः सनी धीमान, JNU छात्र नेता  
  • माननीय आप हम पर संगीन आरोप लगा रहे हैंः सनी धीमान, JNU छात्र नेता
  • स्वामी विवेकानंद पूरे देश के हैं ये लोग बीजेपी आरएसएस से डर गए हैं तभी ऐसी बातें कर रहे हैंः शुभांशु दीक्षित, दर्शक
  • ये लोग विरोध के नाम पर विरोध कर रहे हैं जैसा इन्हें नहीं करना चाहिएः शुभांशु दीक्षित, दर्शक
  • ये तोता पंजाब से उड़कर आया है और तोता बोलता है कि 2020 में 5 जनवरी को हमारे जेएनयू में अध्यापकों का सर फोड़ा गया, हमारी बहनों को पीटा गयाः सनी धीमान, JNU छात्र नेता
  • क्या ये तोता प्रधानमंत्री से पूछ सकता है कि उन मामलों में अभी तक पीएम ने क्या कियाः सनी धीमान, JNU छात्र नेता
  • ये जो जेएनयू में अपोज कर रहे हैं ये विवेकानंद जी को अपोज कर रहे हैं या किसी और कोः गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • आपको जवाहर लाल नेहरू के नाम से ऑब्जेक्शन नहीं है, लेकिन विवेकानंद जी के नाम से ऑब्जेक्शन क्यों हैंः गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • नेहरू से बड़े तो विवेकानंद जी हैं ही, आप लोगों ने एक ही परिवार को देश का सबसे बड़ा मान लिया हैः गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • यहां पर टुकड़े-टुकड़े गैंग को पालते हो, उसके बाद आप ये बातें करते होः गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi desh-ki-bahas deepak-chaurasia swami vivekananda JNU
Advertisment
Advertisment
Advertisment