Advertisment

अगले 2-3 घंटों में पश्चिम बंगाल में आ सकता है तूफान, एसीडब्ल्यू ने दी चेतावनी

अगले 2-3 घंटों में पश्चिम बंगाल में आ सकता है तूफान, एसीडब्ल्यू ने दी चेतावनी

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
अगले 2-3 घंटों में पश्चिम बंगाल में आ सकता है तूफान, एसीडब्ल्यू ने दी चेतावनी

क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र (ACWC), कोलकाता ने समाचार एजेंसी से बात-चीत में बताया है कि अगले 2-3 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल में तूफान आ सकता है. यह तूफान पश्चिम बंगाल के हावड़ा, उत्तरी और दक्षिणी बंगाल के अलावा 24 परगना जिलों के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकता है. इस तूफान के चलते इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी है.  

Advertisment

इसके पहले पिछले महीने ओडिशा में आए चक्रवाती तूफान 'फानी' की वजह से राज्य में 64 लोगों की मौत हो गई थी आपको बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते फानी तूफान से प्रशासन अलर्ट हो गया था हालांकि तब भी इस तूफान के कारण 14 जिलों में कुल 1.64 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे. इस बीच, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को घोषणा की कि जिन परिवारों के मकान तूफान के कारण पूरी तरह या पर्याप्त रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनके लिए स्थायी मकानों की मंजूरी दी जाएगी. 

Advertisment

गौरतलब है कि पिछले दिनों आए चक्रवाती फानी तूफान ने ओडिशा में काफी कहर बरपाया था. जान-माल की भारी क्षति पहुंची थी. बिजली और मोबाइल कनेक्टिविटी में सुधार किया जा रहा है. अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है. फानी की वजह से इंटरनेट भी काफी प्रभावित हआ था. अभी तक पहले की स्थिति में नहीं पहुंच पाई है. इसलिए विद्यार्थी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जावडेकर से आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग की है.

HIGHLIGHTS

  • पश्चिम बंगाल में आ सकता है तूफान
  • राज्य में हाई अलर्ट जारी
  • पिछले महीने ओडिशा में था फानी का कहर
Storm in West Bengal West Bengal Area Cyclone warning Thunderstorm and lightning in West Bengal
Advertisment
Advertisment