मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पुलिस (Police) और सीआरपीएफ (CRPF) के साथ भिड़त हो गई. भोपाल (Bhopal) के प्लेटिनम प्लाजा में आयकर विभाग की छापेमारी (Raid) चल रही है. सीएम कमलनाथ ( CM kamal Nath) के ओएसडी अश्विनी शर्मा और उनके करीबी प्रतीक जोशी यहां रहते हैं. अश्विनी शर्मा के आवास पर सीआरपीएफ के जवान थे जहां पुलिस पहुंच गई और तू-तू मैं-मैं होने लगा.
#WATCH Bhopal: Argument breaks out between CRPF and Madhya Pradesh Police officials outside the residence of Ashwin Sharma, associate of Praveen Kakkar (OSD to Madhya Pradesh CM, where Income Tax raids are underway. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/ltXNnESE3b
— ANI (@ANI) April 7, 2019
भोपाल सीटी एसपी भूपेंद्र सिंह ने कहा, 'इनकम टैक्स और चल रहे छापे से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. यह एक आवासीय परिसर है, अंदर ऐसे लोग हैं चिकित्सा सहायता की जरूरत है, वे मदद के लिए स्थानीय एसएचओ को बुलाया रहे हैं. उन्होंने छापेमारी के कारण पूरे परिसर को बंद कर दिया है.
Bhupinder Singh, City SP Bhopal: We've nothing to do with Income Tax & the ongoing raid. It's a residential complex, there are people inside who need medical assistance, they are calling the local SHO for help. They have closed the entire complex because of raid. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/ljmrm06kox
— ANI (@ANI) April 7, 2019
वहीं, सीआरपीएफ अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा, 'मध्य प्रदेश पुलिस हमें काम नहीं करने दे रही है, वे हम पर गालियां दे रहे हैं. हम केवल अपने सीनियर्स के आदेशों का पालन कर रहे हैं. सीनियर्स ने हमें किसी को भी अंदर नहीं जाने देने के लिए कहा है. कार्रवाई जारी है, इसीलिए हम किसी को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. केवल अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.'
Pradeep Kumar, CRPF Official: Madhya Pradesh Police aren't letting us work, they're hurling abuses at us. We're only following orders of our seniors. Seniors have asked us to not let anybody in. Proceedings are on, that’s why we're not letting anybody in; only performing our duty pic.twitter.com/i2jVyLKJfu
— ANI (@ANI) April 7, 2019
बता दें कि आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में रविवार सुबह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़े लोगों के दिल्ली और मध्य प्रदेश स्थित 50 ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी जारी है.अधिकारियों ने बताया कि आयकर अधिकारियों ने इंदौर, भोपाल और दिल्ली (ग्रीन पार्क) में छापेमारी की.
इधर इंदौर में कमलनाथ के ओेएसडी प्रवीण कक्कड़ के यहां भी छापेमारी चल रही है. मौके पर उनके सीएम अनिल गर्ग मौजूद हैं. अनिल गर्ग के मुताबिक आईटी अधिकारियों का सर्च अभियान अभी चल रहा है. आईटी अधिकारी ने मुझसे पूछा कि वो (प्रवीण कक्कड़) आईटीआर फाइल करते हैं तो मैं पिछले सात सालों के आईटीआर का कॉपी ले आया. मेरे क्लाइंट के पास आज आई-टी विभाग द्वारा बरामद आभूषणों के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज हैं.
Anil Garg, CA of Praveen Kakkar outside latter's residence in Indore: Search is still on. I-T officials had asked me for copies of ITR filed by him, so I've brought his ITR copies for last 7 yrs. My client has all essential documents for the jewellery recovered by I-T dept today pic.twitter.com/whALk3x0kk
— ANI (@ANI) April 7, 2019
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश : कमलनाथ के OSD ने 16 साल पहले किया था एनकाउंटर, आज भी न्याय मांग रही कल्पना
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़े लोगों के दिल्ली और मध्य प्रदेश स्थित 50 ठिकानों पर रविवार सुबह आयकर विभाग की छापेमारी को कांग्रेस ने राजनीतिक बदला बताया है.
Source : News Nation Bureau