पुराने नोट 30 दिसंबर के बाद भी रिजर्व बैंक में जमा होंगे। वित्त राज्य मंत्री ए. आर. मेघवाल ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए नया अध्यादेश लाया जाएगा। अन्य सभी बैंको में 30 दिसंबर के बाद 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं जमा हो पाएंगे ।
ए. आर. मेघवाल ने कहा, ' आप 30 दिसंबर के बाद भी RBI में पुराने नोट बदल सकेंगे। नोट कैसे बदल सकते हैं इसके लिए अध्यादेश लाया जाएगा।'
केंद्र सरकार ने कहा था कि वह 30 दिसंबर के बाद पुराने नोट रखने वाले लोगों पर कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। 10000 से अधिक रुपये पुरानी करेंसी में जमा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार अध्यादेश लाने की तैयारी में है। लेकिन 500 ये 1000 के 10 नोट तक जमा करने पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार बुधवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को रखने वाले लोगों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर सरकार अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है।
Source : News Nation Bureau