Advertisment

22 साल की उम्र में शहीद हुए कैप्टन कुंडू, 4 दिन पहले हुआ था प्रमोशन और 6 दिन बाद था जन्मदिन

एलओसी पर सीजफायर तोड़कर पाकिस्तान ने कल भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी की जिसमें 22 साल के आर्मी कैप्टन कपिल कुंडू शहीद समेत तीन जवान शहीद हो गए।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
22  साल की उम्र में शहीद हुए कैप्टन कुंडू, 4 दिन पहले हुआ था प्रमोशन और 6 दिन बाद था जन्मदिन

कैप्टन कुंडू अपने परिवार के साथ

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाक की नापाक हरकत जारी है। एलओसी पर सीजफायर तोड़कर पाकिस्तान ने कल भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी की जिसमें 22 साल के आर्मी कैप्टन कपिल कुंडू शहीद समेत तीन जवान शहीद हो गए।

कैप्टन कुंडू का चार दिन पहले ही प्रमोशन हुआ था और 6 दिनों के बाद उनका जन्मदिन भी था। कैप्टन कुंडू के शहीद होने के बाद उनकी मां ने कहा उनके इकलौते बेटे पर देशभक्ति का जुनून सवार था और वह देश के लिए कुछ भी करने को तैयार था।

गौरतलब है कि कैप्टन कुंडू का 10 फरवरी को 23 वां जन्मदिन था जिसे परिवार वाले मनाने की तैयारी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : दिल्ली डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार के घर छापा, बरामद कागजात से जुड़ रहे केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन के तार

कैप्टन कुंडू की मां के मुताबिक पिता की मौत के बाद ही कपिल ने आर्मी ज्वाइन करने का फैसला लिया था। कैप्टन कुंडू का परिवार दिल्ली से सटे गुड़गांव में रहता था।

रिपोर्टस के मुताबिक शहीद होने से कुछ दिन पहले ही कैप्टन कुंडू ने अपने फेसबुक पर लिखा था कि 'जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए।'

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: LoC पर पाकिस्तान की भारी गोलीबारी में कैप्टन समेत 4 जवान शहीद, रात भर हुई फायरिंग

Source : News Nation Bureau

soldiers killed Capt Kapil Kundu Shahid Kapil Kundu
Advertisment
Advertisment
Advertisment