सेना में अब जवानों को युद्ध केंद्रित ट्रेनिंग दी जाएगा। रविवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत मथुरा स्थित सैनिक छावनी वन कोर के मुख्यालय में इस बात की जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने सैन्य संचालन की तत्परता और कोर के प्रशिक्षण में किए गए सुधार के उपायों समेत सैनिकों और उनके परिवारों के जीवन में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।
और पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के युवक को डराने के लिए स्थानीय पुलिस को निशाना बना रहे हैं आतंकवादी : जितेंद्र सिंह
आधिकारिक बयान के अनुसार, सेना प्रमुख ने निर्णायक जीत सुनिश्चित करने के लिए युद्ध केंद्रित प्रशिक्षण और ऑपरेशन में मौके का उपयोग करने के लिए मानसिक गतिशीलता पर जोर दिया।
इस दौरे पर रावत ने वन-कोर के कमांडरों और अधिकारियों से बातचीत की। वह वन-कोर की यादगार चीजों का संग्राहलय 'हेरिटेज' का भी दौरा किया।
उनकी अगवानी दक्षिण-पश्चिम कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन और वन-कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह ने की। इस अवसर पर रावत को ऑपरेशन की तैयारी और प्रशिक्षण गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई।
सेना प्रमुख के साथ उनकी पत्नी और आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट मधुलिका रावत भी वहां पहुंची थीं।
और पढ़ें : अफगानिस्तान: काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती धमाके में 16 लोगों की मौत
Source : IANS