पाकिस्तान से तनाव के बीच थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को पश्चिमी कमान के मुख्यालयों का दौरा कर पश्चिमी सीमाओं पर सेना की मुस्तैदी का जायजा लिया. एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. विज्ञप्ति के अनुसार, "इस दौरान पश्चिमी सैन्य कमांडर जनरल सुरेंद्र सिंह ने सेना प्रमुख को विभिन्न स्थानों, विशेषकर अमृतसर और सांबा सेक्टरों की वर्तमान स्थिति के बारे में संक्षेप में बताया."
रावत ने पश्चिमी कमान मुख्यालयों पर अधिकारियों से बात की और प्रशिक्षण, संचालन के दौरान मुस्तैदी और भारतीय वायु सेना के साथ असाधारण तालमेल रखने के लिए उनकी प्रशंसा की.
उन्होंने मुख्यालयों को निगरानी और सतर्कता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया तथा उन्हें उभरती चुनौतियों से निर्णायक रूप से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा.
Source : IANS