देहरादून में आर्मी चीफ बिपिन रावत की मौजूदगी में पासिंग आउट परेड, आर्मी को मिलेंगे 423 नए अफसर

देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी के पासिंग आउट परेड में इंडियन आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने हिस्सा लिया

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
देहरादून में आर्मी चीफ बिपिन रावत की मौजूदगी में पासिंग आउट परेड, आर्मी को मिलेंगे 423 नए अफसर
Advertisment

देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी के पासिंग आउट परेड में इंडियन आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने हिस्सा लिया। इस पासिंग आउट परेड में सेना के भावी अधिकारियों ने आर्मी चीफ के सामने अपने जोश और जज्बे का प्रदर्शन किया और उन्हें सलामी दी। परेड में आर्मी चीफ ने रिव्यूइंग अफसर की भूमिका निभाई।

इसबार के पासिंग आउट परेड की खासबात ये है कि इसमें 423 भारतीयों के साथ ही 67 विदेशी कैडेटों ने भी हिस्सा लिया। ये विदेशी कैडेट अब ट्रेनिंग के बाद अपन-अपने देश की सेनानों में अफसरों की भूमिका निभाएंगे।

आईएमए के प्रवक्ता के मुताबिक इस बार वहां ट्रेनिंग लेने वाले कैडेटों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है। इस बार पासिंग ऑउट परेड में भारत के अलावा दस मित्र देश तजाकिस्तान, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, लेसोथो, फिजी, तंजानिया, भूटान, सूडान और किर्गिस्तान के कैडेटों ने भी भी हिस्सा लिया। इन देशों के करीब 60 से ज्यादा कैडेटों ने आईएमए में ट्रेनिंग ली है।

ये भी पढ़ें: NIA की अलगाववादी नेता सैयल अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ से पूछताछ

शानदार पासिंग आउट परेड के अंत में सेना के इन नए अफसरों पर तीन हेलीकॉप्टरों से फूलों की बरसा कर इंडियन आर्मी में इनका स्वागत किया किया।
 

HIGHLIGHTS

  • देहरादून में कैडेटों ने किया पासिंग आउट परेड, सेना में बनेंगे अफसर
  • पासिंग आउट परेड में आर्मी चीफ रावत में भी हुए शामिल

Source : News Nation Bureau

indian military academy passing out parade IMA Dehradun pop
Advertisment
Advertisment
Advertisment