नए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज करेंगे जम्मू का दौरा

बिपिन रावत ने पिछले हफ्ते भारतीय सेना के प्रमुख का पदभार संभाला था। वह 27वें सेना प्रमुख हैं। रावत ने आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग की जगह ली है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
नए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज करेंगे जम्मू का दौरा

नए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (फाइल फोटो)

Advertisment

नए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में अपना पहला आधिकारिक दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक, सेना प्रमुख जम्मू में सैन्य प्रतिष्ठान का दौरा करेंगे। साथ ही सैनिकों से बातचीत भी करेंगे।

बिपिन रावत ने पिछले हफ्ते भारतीय सेना के प्रमुख का पदभार संभाला था। वह 27वें सेना प्रमुख हैं। रावत ने आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग की जगह ली है।

ये भी पढ़ें: सेना प्रमुख नियुक्ति विवाद पर बोले मनोहर पर्रिकर, 'जिनका चयन नहीं हुआ वह भी बहुत योग्य

रावत लेफ्टिनेंट जनरल एल एस रावत के बेटे हैं और वह 11वीं गोरखा रायफल्स के 5वीं बटालियन में तैनात रहे हैं। राजपूत परिवार में पैदा हुए रावत की कई पीढ़ी सेना में रही है। रावत भारतीय सैन्य अकादमी के अल्युमिनाई रहे हैं। आईएमए में उन्हें स्वोर्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। 1979 में वह मिजोरम में तैनात हुए।

बिपिन रावत ने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से डिफेंस और मैनेजमेंट स्टडीज में एम फिल की डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से स्ट्रैटेजिक और डिफेंस स्टडीज में भी एम फिल किया है। रावत के पास कंप्यूटर स्टडीज में मैनेजमेंट डिप्लोमा की डिग्री है। रावत 2011 में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से मिलिट्री मीडिया स्टडीज में पीएचडी की डिग्री ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें: सेना प्रमुख बिपिन रावत की चेतावनी, कहा- 'हम शांति में विश्वास रखते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हम कमजोर हैं'

HIGHLIGHTS

  • 27वें सेना प्रमुख हैं बिपिन रावत
  • बिपिन रावत ने आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग की जगह ली थी

Source : News Nation Bureau

News in Hindi jammu-kashmir Bipin Rawat army chief general
Advertisment
Advertisment
Advertisment