New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/12/mmnarwane-36.jpg)
आर्मी चीफ एमएम नरवणे बोले एलएसी पर हालात जस के तस हैं( Photo Credit : ANI)
आर्मी चीफ एमएम नरवणे (MM Narwane) ने कहा कि भारतीय सेना आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. सेना की प्राथमिकता आतंकवाद को निचले स्तर पर खत्म करने की है. सेना ऐसे युवाओं को समझाने का प्रयास करती है जिन्हें बरगला कर आतंकवाद के रास्ते पर लाने की कोशिश की जाती है. कई बार युवा भटक कर आतंकवाद के रास्ते पर आ जाते हैं. ऐसे युवाओं को सेना मुख्यधारा में लाने की कोशिश कर ही है.
Advertisment
Source : News Nation Bureau
एलएसी
चीन
army day
एलओसी
आर्मी चीफ एमएम नरवणे
आर्मी डे
china
पाकिस्तान
भारतीय सेना
pakistan
Army Chief MM Naravane
indian-army