शहीद संदीप सिंह सर्जिकल स्ट्राइक में नहीं थे शामिल, सेना ने की पुष्टि

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा लांस नायक संदीप सिंह सेना के उस विशेष बल का हिस्सा थे, जिसने सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक में भाग लिया था ऐसा कहने वाली रिपोर्ट 'निराधार' है

author-image
arti arti
एडिट
New Update
शहीद संदीप सिंह सर्जिकल स्ट्राइक में नहीं थे शामिल, सेना ने की पुष्टि

शहीद पैरा कमांडो संदीप सिंह

Advertisment

भारतीय सेना ने मंगलवार को कहा कि तंगधार सेक्टर में सोमवार को हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवान लांस नायक संदीप सिंह ने सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक में हिस्सा नहीं लिया था. इस खबर की पुष्टि सेना की तरफ से तब की गई जब मगंलवार को लगातार ऐसी खबरें आ रही थी कि शहीद जवान लांस नायक संदीप सिंह सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक का हिस्से थे. रक्षा मंत्रालय की ओर से इन खबरों को निराधार बताया गया है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने श्रीनगर में मीडिया से कहा कि ऐसी रिपोर्ट हैं कि लांस नायक संदीप सिंह सेना के उस विशेष बल का हिस्सा थे, जिसने सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक में भाग लिया था, ऐसा कहने वाली रिपोर्ट 'निराधार' है.

और पढ़ें- राष्ट्रपति कोविंद ने विराट कोहली को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से किया सम्मानित

सेना ने मंगलवार को लांस नायक को श्रद्धांजलि दी, जो एक दिन पहले नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर में गोलीबारी में शहीद हो गए थे. कर्नल कालिया ने यहां कहा, 'बादामी बाग छावनी में, लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट्ट, चिनार कॉर्प्स के कमांडर और सभी रैंकों ने गौरवान्वित राष्ट्र की तरफ से शहीद को श्रद्धांजलि दी है.'

जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और कई सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि भी इस मौके पर मौजूद थे. कालिया ने कहा, 'लांस नायक को तंगधार सेक्टर में एक अभियान के दौरान गोली लग गई थी. उनका तत्काल प्राथमिक इलाज किया गया और 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.'

सिंह 2007 में सेना में शामिल हुए थे. वह पंजाब के गुरुदासपुर जिले के कोटला खुर्द गांव के रहने वाले थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं. उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया गया है, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Source : IANS

pakistan surgical strike army Sandeep Singh special commando martyr sandeep singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment