LOC पर भारतीय सेना को खुली छूट, पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से मिले: सूत्र

जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही गोलीबारी का अब भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब देगी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
LOC पर भारतीय सेना को खुली छूट, पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से मिले: सूत्र

भारतीय सेना

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही गोलीबारी का अब भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब देगी।

सूत्रों के मुताबिक सरकार की तरफ से सीजफायर उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद सेना ने पोस्ट पर तैनात अधिकारियों को पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देने की छूट दे दी है।

इसका मतलब यह हुआ कि अब पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ते ही भारतीय सेना दोहरी ताकत के साथ पलटवार करेगी जिससे पाकिस्तान सेना को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके।

भारत सरकार और सेना का यह फैसला 2016 के सिंतबर महीने में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एलओसी पर भारतीय चौकियों की सुरक्षा के लिए अपनाए गए सक्रिय रणनीति का ही हिस्सा है।

सेना के सूत्रों के मुताबिक आने वाले गर्मी के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से आतंकी लॉन्च पैड और आतंकियों के घुसपैठ पर लगाम के लिए यह फैसला लिया गया है। पोस्ट पर तैनात अधिकारियों और जवानों में नैतिक बढ़त बनाए रखने और सक्रिय सामरिक कार्रवाई के लिए यह छूट दी गई है।

भारतीय सेना के उत्तरी कमान मुख्यालय (उधमपुर) के आंकड़ों के मुताबिक 375 से 400 आतंकी एलओसी से सटे लॉन्च पेड पर घुसपैठ के जरिए कश्मीर में घुसने का इंतजार कर रहे हैं।

और पढ़ें: पीएनबी घोटाला: कांग्रेस के 'छोटा मोदी' वाले बयान पर भड़की BJP, कहा- आपके ही समय में हुई धोखाधड़ी

कश्मीर में इस बार हुई कम बर्फबारी की वजह से पाकिस्तानी सेना जल्द से जल्द आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में है।

वहीं दूसरी तरफ एलओसी के बटाल सेक्टर में सीजफायर के उल्लंघन के बाद पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद में भारतीय उप-उच्चायुक्त जेपी सिंह तो तलब किया। पाकिस्तान सरकार ने फायरिंग को लेकर उप-उच्चायुक्त की मौजूदगी में नाराजगी जताई।

और पढ़ें: 'परीक्षा-एक उत्सव' में बोले पीएम मोदी, कहा-मैं आपका दोस्त हूं

Source : News Nation Bureau

indian-army Line of Control Indian Army at LoC
Advertisment
Advertisment
Advertisment