Advertisment

Oyesomya नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लेकर जारी की गई एडवाइजरी, निशाने पर आर्मी जवान

आर्मी इंटेलिजेंस ने जवानों को ओयसोम्या (Oyesomya) को लेकर एडवाइजरी जारी की है. ओयसोम्या नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Oyesomya नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लेकर जारी की गई एडवाइजरी, निशाने पर आर्मी जवान

Oyesomya नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लेकर जारी की गई एडवाइजरी

Advertisment

आर्मी इंटेलिजेंस ने जवानों को ओयसोम्या (Oyesomya) को लेकर एडवाइजरी जारी की है. ओयसोम्या नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह अकाउंट दुश्मनों के जासूस का है. जो सेना के ऑफिसर्स और विशेष बलों की सेना को निशाना बनाने की कोशिश में है.

इसके साथ ही सेना के अधिकारियों और जवानों को कहा गया है कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सेना से जुड़ी कोई भी चीज पोस्ट ना करे. सैन्य उपकरणों, वर्दी, छावनी आदि की तस्वीर पोस्ट नहीं करने के लिए कहा गया.

इसे भी पढ़ें: लोकसभा में जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण विधेयक पेश, जानें इस बिल में क्या है खास

गौरतलब है कि हाल के समय में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें सोशल मीडिया के जरिए सेना के जवानों को फंसाया गया है. सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती करके जवान कई खुफिया जानकारी लीक कर देते हैं.

indian-army army intelligence oyesomya instagram porfile Army Troops
Advertisment
Advertisment