उत्तर प्रदेश के इटावा में कार में आग लगने से सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई वहीं उनके परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कार में आग लगने से यह हादसा हुआ।
सर्किल ऑफिसर अंजनी कुमार ने कहा कि यह घटना नागला हरदू गांव के पास हुई जब आर्मी अधिकारी अपने परिवार के साथ रविवार रात को फर्रुखाबाद से लौट रहे थे।
इम्फाल में पदस्थापित लेफ्टिनेंट राहुल कुमार की मौत आग लगने के बाद मौके पर ही हो गई।
वहीं उनकी मां, चाची, साली और भतीजे को गंभीर हालत में सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन चारों लोगों के शरीर भी काफी जल गए थे।
और पढ़ें: नरोदा पाटिया मामलाः कोर्ट ने सुनाया फैसला, दोषियों को दस साल की जेल
Source : News Nation Bureau