पश्चिम बंगाल में टोल प्लाजा और राज्य सरकार सचिवालय में सेना की तैनाती को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।
ममता बनर्जी के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सेना की तैनाती पर सवाल उठाए जाने के बाद भारतीय सेना ने चार चिट्ठी जारी कर ममता बनर्जी के आरोपों का जवाब दिया है।
सेना ने चिट्ठी में बताया है कि सीमा से सटा राज्य होने की वजह से ये सेना की रूटीन एक्सरसाइज है जिसे वो पश्चिम बंगाल पुलिस से सामंजस्य बनाकर कर रही है। इसके साथ ही चिट्ठी में सेना ने बताया है कि इस रूटीन एक्सरसाइज के लिए राज्य के चार संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी।
Army's letters (written earlier) in connection with the force deployment in West Bengal. pic.twitter.com/YUm4BiOI5k
— ANI (@ANI_news) December 2, 2016
ममता बनर्जी के आरोपों के बाद सेना की तरफ से मेजर सुनील यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि एक्सरसाइज के लिए सभी जरूरी विभागों को सूचित कर दिया गया था और उनसे जुड़ी हुई सभी अनुमति भी ली गई थी।
They're only collecting data of heavy vehicles,this is an annual exercise carried out every year:Major Gen Sunil Yadav on WB army deployment pic.twitter.com/vX5LCpiIPR
— ANI (@ANI_news) December 2, 2016
Army conducting routine exercise with full knowledge & coord with WB Police. Speculation of army taking over toll plaza incorrect @adgpi
— EasternCommand_IA (@easterncomd) December 1, 2016
वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि उसे ऐसे किसी भी एक्सरसाइज की कोई जानकारी नहीं थी।
In almost all areas of West Bengal army has been deployed without consent of the State Govt
— West Bengal Police (@wbpolice) December 1, 2016
टोल नाकों पर सेना की मौजूदगी से भड़की ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक के बाद एक कई ट्वीट करके मोदी सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि वो लोकतंत्र को बचाने के लिए सचिवालय से नहीं निकलेंगी।
... I will be staying at my Secretariat to guard our democracy 2/2
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 1, 2016
इसके बाद केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने ममता बनर्जी की आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि इन सबका कोई मतलब नहीं ये रूटीन एक्सरसाइज है जो तीन दिनों तक चलेगा। इतना ही नहीं नायडू ने कहा कि ममता बनर्जी सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इन सब में सेना को घसीट रहीें हैं।
It is a cheap political stunt to defame the govt & drag army into unnecessary controversy:Union Min Venkaiah Naidu on Army deployment in WB pic.twitter.com/qNDuIWX1Wz
— ANI (@ANI_news) December 2, 2016
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नायडू ने ये भी कहा कि ममता बनर्जी राज्य के लोगों का अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये सब कर रही हैं।