Advertisment

सुकमा हमले के बाद सरकार की सफाई, नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में नहीं उतारी जाएगी सेना

सुकमा हमले के बाद नक्सल प्रभावित इलाकों में सेना को तैनात किए जाने को लेकर आ रही खबरों के बीच सरकार ने सफाई दी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सुकमा हमले के बाद सरकार की सफाई, नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में नहीं उतारी जाएगी सेना

सुकमा नक्सली हमले में घायल जवानों से मिलते हुए राजनाथ सिंह (फोटो-PTI)

Advertisment

छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़े नक्सली हमले के बाद यह खबर आई थी की केंद्र सरकार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सेना का इस्तेमाल कर सकती है।

हालांकि गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सेना को नहीं उतारा जाएगा।

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, 'नक्सल ऑपरेशन में आर्मी को नहीं उतारा जाएगा।'

दरअसल पूर्व गृह सचिव एल सी गोयल ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सेना की तैनाती का प्रस्ताव रखा था। हालांकि तत्कालीन सरकार ने उनके इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।

सुकमा हमले के बाद अब केंद्र सरकार नक्सल समस्या से निपटने के लिए नई रणनीति तैयार करने में जुट गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यंत्री रमन सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब आने वाले दिनों और अधिक आक्रामकता के साथ नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन की शुरुआत की जाएगी।

और पढ़ें: ममता बनर्जी का ऐलान, सुकमा हमले में शहीद जवानों के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को निशाना बनाकर किए गए नक्सली हमले को 'नृशंस अपराध' करार देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार नक्सलियों के खिलाफ रणनीति की समीक्षा करेगी।

और पढ़ें: सीआरपीएफ जवान खा रहे थे खाना, नक्सलियों ने किया घात लगाकर हमला

राजनाथ ने मंगलवार सुबह सुकमा पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया और शहीद होने वाले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी।

सोमवार को लगभग 300 से 400 हथियारबंद नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया, जिसमें 25 जवान शहीद हो गए थे। 

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • गृह मंत्रालय ने कहा, नक्सल ऑपरेशन में आर्मी को नहीं उतारा जाएगा
  • पूर्व गृह सचिव एल सी गोयल ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सेना की तैनाती का प्रस्ताव रखा था
  • छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले के बाद केंद्र ने कहा है कि ऑपरेशन के लिए रणनीति बदली जाएगी

Source : News Nation Bureau

home ministry army Sukma Naxal attack Naxal Operations
Advertisment
Advertisment
Advertisment