कश्मीर में गिरफ्तार डीएसपी ने 12 लाख में किया था आतंकियों की 'कबूतरबाजी' का सौदा

देविंदर सिंह ने 12 लाख रुपए में दोनों आतंकियों को चंडीगढ़ पहुंचाने का 'ठेका' लिया था. इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए डीएसपी ने चार दिन की छुट्टी भी ली थी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
कश्मीर में गिरफ्तार डीएसपी ने 12 लाख में किया था आतंकियों की 'कबूतरबाजी' का सौदा

प्रारंभिक जांच में डीएसपी की गहराई नापने में जुटी पुलिस.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

कश्मीर के कुलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों की 'कबूतरबाजी' में पकड़े गए डीएसपी देविंदर सिंह का अतीत दागदार है. उसने न सिर्फ संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को कार मुहैया कराई थी, बल्कि उसपर वसूली के भी कई आरोप हैं. अब इस मामले में पता चला है कि देविंदर सिंह ने 12 लाख रुपए में दोनों आतंकियों को चंडीगढ़ पहुंचाने का 'ठेका' लिया था. इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए डीएसपी ने चार दिन की छुट्टी भी ली थी. देविंदर सिंह की 'गहराई' नाप रही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सामने आए तथ्यों के बाद पसोपेश में हैं. संभवतः इसी कारण देविंदर सिंह और आतंकियों से पूछताछ में आईबी और रॉ सरीखी केंद्रीय खुफिया संस्थाओं को भी शामिल करने का निर्णय किया गया है.

यह भी पढ़ेंः सबरीमाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में तीन सप्ताह के लिए टली सुनवाई, 17 को होगी वकीलों की बैठक

आतंकियों के लिए हथियारों की डील भी करता था डीएसपी
गौरतलब है कि पुलिस अधिकारी देविंदर सिंह का नाम संसद हमले के बाद भी चर्चा में आया था. बताया जा रहा है भारतीय लोकतंत्र के 'मंदिर' संसद पर आतंकी हमले के केंद्रीय साजिशकर्ता गुरु अफजल ने यह दावा किया था कि उसे कार देविंदर सिंह ने ही उपलब्ध करवाई थी. फिलवक्त पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने इससे इंकार किया है. हालांकि उन्होंने पत्रकार वार्ता में साफ-साफ यही कहा कि फिलहाल उनके पास इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है. इससे पूर्व भी डीएसपी कई बार आरोपों के घेरे में आ चुके हैं. इसमें वूसली के आरोप भी हैं. सूत्रों की मानें तो कुख्यात आतंकियों के लिए हथियारों की डील कराने का जिम्मा भी डीएसपी के पास था.

यह भी पढ़ेंः UP में पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति हुई, जानें किसे मिली लखनऊ और नोएडा की कमान-सूत्र

कश्मीर में आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी
डीएसपी से प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के खमनू और बड़गाम समेत कश्मीर में आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. कुख्यात आतंकी नवीद की निशानदेही पर कुछ हथियार भी बरामद किए हैं. हालांकि जांच एजेंसियां अभी इस संबंध में कुछ भी बताने से बच रही हैं. अधिकारियों के अनुसार पूछताछ पूरी होने के बाद ही मामले की तह सामने आ सकेगी. बताया जा रहा है कि नवीद और उसके साथी के हथियारों की डील संभवत: जम्मू के सांबा में होनी थी. इसके बाद दोनों आतंकी कुछ महीने चंडीगढ़ में ही ठहरने वाले थे. जाहिर है पूछताछ के आधार पर ही आतंकियों के मंसूबों और साजिश का पता चल सकेगा.

HIGHLIGHTS

  • देविंदर सिंह ने 12 लाख में दोनों आतंकियों को चंडीगढ़ पहुंचाने का 'ठेका' लिया था.
  • इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए डीएसपी ने चार दिन की छुट्टी भी ली थी.
  • कुख्यात आतंकियों के लिए हथियारों की डील कराने का जिम्मा भी डीएसपी के पास था.

Source : News State

kashmir Lashkar E Taiba Parliament Attack Terrorists Hizbul Muzahideen DSP Devinder Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment