रोज वैली घोटाले में फंसे टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की रिमांड 6 दिन बढ़ी, सुदीप ने कहा बजट सत्र खत्म होने से पहले जेल से नहीं निकलने देगी मोदी सरकार

रोज वैली चिटफंड घोटाले में फंसे टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के रिमांड को कोर्ट ने 6 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
रोज वैली घोटाले में फंसे टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की रिमांड 6 दिन बढ़ी, सुदीप ने कहा बजट सत्र खत्म होने से पहले जेल से नहीं निकलने देगी मोदी सरकार

रोज वैली घोटाले में फंसे टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय (फाइल फोटो)

Advertisment

रोज वैली चिटफंड घोटाले में फंसे टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के रिमांड को कोर्ट ने 6 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। रिमांड बढ़ाए जाने के बाद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, 'केंद्र सरकार मुझे बजट सत्र से पहले बाहर नहीं आने देना चाहती है इसलिए सरकार ये सब कर रही है।'

रोज वैली घोटाले में फंसे सुदीप बंदोपाध्याय को सीबीआई के गिरफ्तार करने के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ बुरी तरह भड़की हुई है। टीएमसी सांसद और कार्यकर्ता कोलकाता से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन कर रहे हैं।

अपने सांसद की गिरफ्तारी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि राजनीतिक बदले की मंशा से सुदीप को सीबीआई के जरिए गिरफ्तार करवाया गया है।

ये भी पढ़ें: टीएमसी सांसद सुदीप की पत्नी ने कहा, पति की गिरफ्तारी के पीछे राजनीतिक बदले की भावना

रोज वैली चिटफंड मामले में सीबीआई पहले ही टीएमसी सांसद तापस पॉल को गिरफ्तार कर चुकी है।

Source : News Nation Bureau

cbi Rose Valley Scam Sudip Bandyopadhyay
Advertisment
Advertisment
Advertisment