राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कश्मीर में लागू धारा 370 और 35A को खत्म करने के प्रस्ताव को पेश करते ही विपक्षी पार्टियों को झटके लगने शुरू हो गए हैं. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने पार्टी के साथ-साथ संसद की सदस्यता से दिया इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि संजय सेठ, मुलायम सिंह के बेहद करीबी रहे हैं. इसके साथ ही राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद भुवनेश्वर कालिता ने पार्टी के साथ-साथ अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक भुवनेश्वर कालिता भी जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर भी समाजवादी पार्टी और राज्यसभा से इस्तीफा दे चुके हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक संजय सेठ अब जल्द ही बीजेपी ज्वॉइन करेंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो