Advertisment

नोटबंदी में अनियमितताओं के चलते 156 बैंक अधिकारी निलबिंत

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को लोकसभा में 156 बैंक अधिकारियों को निलंबित किए जाने की जानकारी दी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
नोटबंदी में अनियमितताओं के चलते 156 बैंक अधिकारी निलबिंत
Advertisment

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को लोकसभा में 156 बैंक अधिकारियों को निलंबित किए जाने की जानकारी दी। जेटली ने बताया कि नोटबंदी के दौरान कई बैंक के अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें आई। अधिकारियों पर आरोप था कि उन्होंनें काले धन को सफेद करने में मदद की। इसी के चलते ये कदम उठाया गया।

वित्त मंत्री ने कहा, 'नोटबंदी के बाद कुछ बैंक अधिकारियों को अनियिमतताओं में संलिप्त पाया गया। प्रथम दृष्टया अनियमितताओं को देखते हुए सरकारी क्षेत्र के बैंकों ने अभी तक 156 अधिकारियों को निलंबित व 41 अन्य अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।'

इसे भी पढ़ें: भारतीय रिजर्व बैंक जल्द जारी करेगा 100 रुपये के नये नोट

जहां तक निजी क्षेत्र के बैंकों की बात है इस पर वित्त मंत्री ने कहा, 'भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बताया है कि नोटबंदी के दौरान गैरकानूनी तरीके से बैंक नोट बदलने में संलिप्त पाए जाने के आरोप में 11 अधिकारियों को निलंबित किया गया है।'

अलग-अलग बैंकों में अनियमितता को लेकर अधिकारियों पर की गई इन कार्रवाईयों के बाद आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वो अपने स्टाफ के कार्यों पर नजर रखें, साथ ही किसी भी अनियमितता को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं।

Source : News Nation Bureau

Finance Minister Arun Jaitely
Advertisment
Advertisment